Agra News: Model exhibition organized at St. George’s, Agra. Students displayed their art through models…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉर्जेस में लगाई मॉडल प्रदर्शनी. स्टूडेंट्स ने मॉडल्स के जरिए अपनी कला को दर्शाया और जीवन में उनकी उपयोगिता का महत्व बताया
सेन्ट जॉर्जेस कॉलेज, आगरा में विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा के पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य अक्षय ज़रमाया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 6वीं से कक्षा 12वीं के छात्र – छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों के मॉडल द्वारा अपनी कला को दर्शाया गया तथा हमारे जीवन में उनकी उपयोगिता का महत्व बताया जिसे सुनकर अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए।भौतिक विज्ञान के अन्तर्गत बहुआयामी मॉडल प्रस्तुत किए गए। छात्रों द्वारा प्रकाश, ऊष्मा, चुम्बक आदि पर विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी गई। पाइप से तोप, जल के नियम, बोलते वक्त कंठ में कम्पन का प्रदर्शन अतुलनीय था। इस प्रदर्शनी में भौतिक विज्ञान के पचास से भी अधिक मॉडल प्रस्तुत किए गए।
रसायन विज्ञान के अन्तर्गत छात्रों ने पॉल्यूशन एटॉमिक स्ट्रक्चर, प्यूरीफिकेशन ऑफ वॉटर, ऐसिड रेन, जल संचय, बायो फ्यूल, इलैक्ट्रलिसिस, इलैक्ट्रोप्लेटिंग, मैजिक इम्बेशंस, भोपाल गैस ट्रेजेडी इत्यादि 50 से भी अधिक मॉडल जूनियर वर्ग मध्यम वर्ग और सीनियर वर्ग में प्रस्तुत किए गए।
इस प्रदर्शनी में गणित का अपना ही अलग आकर्षण दिखाई देता था। छात्रों द्वारा अलग-अलग गणित सिद्धान्तों का रूप दिखाई दिया। पास्कल्स ट्राइएंगल्स, प्रोबेबिलिटी, पाईथागोरस थियोरम, एप्लीकेशन्स ऑफ डेरिवेटिव, कोनिक सेक्शन अपनी अलग ही छटा बिखेर रहे थे।
भूगोल सेक्शन का मुख्य आकर्षण था टोपो मैप्स, जिसमें एक छोटे से भू भाग का विस्तृत वर्णन किया गया था। नक्शे को हुबहू ज़मीन पर उकेरा गया है। दूसरा आकर्षण का केन्द्र था स्मार्ट सिटी आगरा- आज से कुछ वर्षो बाद के आगरा की परिकल्पना। बैंक, व्यवसाय, स्टॉक एक्सचेंज, एटीएम और ऑनलाइन खरीददारी के फायदे व फैशन विभाग पर बहुत सुन्दर मनमोहक मॉडल बनाए गए।
अर्थशास्त्र में कक्षा 12वीं छात्रों ने वृत्ताकार प्रवाह मॉडल बनाये जो अर्थव्यवस्था के माध्यम धन के प्रभाव को दर्शाता है। कुछ छात्रों द्वारा सेन्ट्रल बैंक और कॉमर्शियल बैं के के मॉडल को दर्शाया गया एवं भुगतान सन्तुलन जो कि देश के नागरिकों और बाकी दुनिया के बीच किए गए सभी वित्तीय तथा आर्थिक लेन-देन का रिकॉर्ड होता है। वाणिज्य जी.एस.टी. “एक देश एक कर’ प्रणाली जो जी. एस. टी. एक कर है जिसकी वजह से आम आदमी की ज़िन्दगी में तेजी आर्ट इस परियोजना पर ग्यारहवीं के छात्र – छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
कम्प्यूटर विभाग के छात्रों ने संगणक तकनीकी उन्नति की आधुनिक दुनिया में कम्प्यूटर द्वारा हमें दिया गया एक अद्भुत उपहार है। कक्षा 10वीं के छात्र – छात्राओं ने स्मार्ट होम बनाया जिसमें सुलभ सॉफ्टवेयर और सेंसर प्रोग्रामिंग से सुरक्षित परिवेश बनाया गया । कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता की परियोजना बनायी। इस परियोजना में Aurdino – UNO. IDF की प्रोग्रामिंग की गयी । इतिहास विषय के विद्यार्थियों ने मॉडलों, पोस्टरों और इंट्राएक्टिव प्रदर्शनों के माध्यम से इतिहास को जीवंत कर दिया। एक मॉक संसद सत्र ने आंगतुकों को शासन की प्रक्रियाओं का वास्तविक अनुभव प्रदान किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण का कार्य सराहनीय रहा।