Agra News: Divisional level Khadi and village industries exhibition started
Agra News: Mom and Kids Fashion and Lifestyle Exhibition held for the first time in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पहली बार हुई मॉम एंड किड्स फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन. लेटेस्ट वैरायटीज ने किया आकर्षित
आगरा में पहली बार मॉम एंड किड्स फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन हुई है. दी इनोवेटिव यू द्वारा आयोजित यह एग्जीबिशन सभी जरूरतों को पूरा करती हुई नजर आई. यहां बच्चों के लिए एथनिक वियर, खिलौने, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स, गिफ्ट आइटम्स, गेम्स आदि का प्रदर्शन हुआ.
लेडीज के लिए कैजुअल वियर, फॉर्मल वियर, नाइट वियर, गिफ्ट्स सेट, राखियों की कई लेटेस्ट वैरायटीज रखी गईं. इसके अलवा बुक्स, फर्नीचर, स्टेशनरी, बेकरी, पोशाक्स, पर्स, हैंड बैग्स जैसे प्रोडक्ट्स ने भी प्रदर्शनी में आए लोगों को आकर्षित किया. सभी तरह का merchandise रहा. विजय नगर स्थित स्पोट्बज में आयेाजित इस एग्जीबिशन का शुभारंभ डाइटिशियन रेणुका डंग ने किया जिन्होंने वुमन एम्पॉवरमेंट के लिए सभी महिलाओं को सशक्त रहने का संदेश भी दिया.
श्रुति एंड शगुन द्वारा आयेाजित इस एग्जीबिशन में ड्राइंग कॉम्पटीशन भी आयोजित किया गया. इसकी जज डॉ. रूपाली खन्ना रहीं विजेताओं को गिफ्ट्स भी दिए गए. हैवी फुटफॉल के साथ यह इवेंट काफी हिट रहा.