Agra News : Route diversion for Fourth Monday of Sawan, Prathvinath Temple Fair in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में सावन के चौथे सोमवार के लिए रूट डायवर्जन जारी, आज शाम चार बजे से यातायात परिवर्तित किया गया है।

आगरा में सावन के चौथे सोमवार को पृथ्वीनाथ मंदिर पर मेला लगता है। इसके लिए रविवार शाम चार बजे से भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही आंतरिक रूट डायवर्जन भी किया गया है। वायु विहार कॉलोनी, पृथ्वीनाथ मंदिर के रास्ते पर कोई वाहन नहीं चलेगा।

