Monday , 30 December 2024
Home आगरा Agra News: Moms created a stir with children at Mom’s Day Out Sawan Fair, Sweta became Teej Queen…#agranews
आगरा

Agra News: Moms created a stir with children at Mom’s Day Out Sawan Fair, Sweta became Teej Queen…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में लगा मोम डे आउट सावन मेला. बच्चों के साथ मम्मियों ने मचाया धमाल, स्वेता बनी तीज क्वीन तो श्रष्टि रही उपविजेता

फेस्टिवल के दौरान घर के काम का साथ पूजा-पाठ में व्यस्त मम्मीज को मिला फैमिली फन का दिन तो मम्मी अपनी सहेली के साथ ठुमका लगाने से भी पीछे नहीं रही। डे-टू-डे बच्चों को पढ़ाने वाली मां स्टेज पर बच्चों के सामने खुद अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नजर आयी। मौका था विजय नगर स्थित स्पोर्ट्स बज में फ़ेडरेशन ऑफ़ प्राइमरी एंड प्री प्राइमरी स्कूल्स एसोसिएशन और ब्लॉसम संस्था के सहयोग से आयोजित मोम डे आउट सावन मेला का। शुरुआत समाजसेवी मधु बधेल और प्रीति उपाध्याय ने दीप प्रवज्जलित कर की।

अध्यक्ष अभिषक गुप्ता ने बताया कि मोम डे आउट सावन मेले में आगरा शहर के 57 प्राइमरी स्कूलों के लगभग 5 हज़ार बच्चे अपनी मम्मियों के साथ मेले में शामिल हुए। मम्मियों ने थाल सज्जा, मेहंदी, तीज क्वीन प्रतियोगिता और लक्की ड्रा में प्रतिभाग किया। तीज क्वीन प्रतियोगिता में स्वेता अग्रवाल को प्रथम, श्रष्टि वर्मा को द्वितीय और तनुषा गर्ग को तृतीय स्थान मिला ।

कोषाध्यक्ष विवेक गर्ग ने बताया कि सावन के परम्परागत त्यौहार हरियाली तीज और रक्षाबंधन के महत्व को झूले, राखी, घेवर और प्रश्नोत्तरी से समझाया । मेले में बच्चो के लिए आयोजित विशेष कार्यशाला में तपस्या सिंह, सुमन फौजदार और शेल सिंह ने हेंड मेड राखी बनाना सिखाया।

मम्मियों ने जमकर की खरीदारी
मेले में महिलाओ खरीदारी का स्थान मिला तो उन्होंने घरेलू उद्योग में लगी हुई महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए जमकर खरीदारी की। किसी ने अपने भाई के लिए हस्तनिर्मित राखी खरीदी तो किसी ने सजने संवारने के लिए इमिटेशन ज्वैलरी और डिजायनर परिधान ख़रीदे। वही, बच्चे भी क्रेओन्स रंग, चॉकलेट और खिलोने की स्टॉल्स पर रमणते हुए नज़र आये। मेले में ठाकुर जी और भगवान राम की पोशाक अभिवावको को खूब भायी।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मेला संयोजक मोहिनी अग्रवाल, उपाध्यक्ष मयंक दुआ, महासचिव विदित सिंघल, मयंक अग्रवाल, डॉ. सुधा रानी, रौनक अग्रवाल, यामिनी गुप्ता, उषा सिंह, दीपा आर्य, अंशिता अग्रवाल, पायल गर्ग, सुरभि दुआ, दीक्षा असवानी, आशीष मिश्रा, वरुण उपाध्याय, सामिर हसनैन, मोहित गर्ग आदि मौजूद रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Sad news, three year old innocent child died due to electric shock while playing outside the house…#agranews

आगरालीक्स…दुखद खबर, घर के बाहर खेल रहे तीन साल के मासूम की...

आगरा

Agra News: Yamuna Aarti took place at Kailash Ghat in Agra on the auspicious occasion of Somvati Amavasya…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के कैलाश घाट पर सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर हुई...

आगरा

Agra Nagar Nigam Executive passes proposal to increase mutation related rates…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अब सेप्टिक टैंक नगर निगम ही खाली करेगा.. प्राइवेट करवाने...

आगरा

Agra News: Mahadev’s Bhasma Aarti will be held in Balkeshwar temple on New Year…#agranews

आगरालीक्स…नये साल पर बल्केश्वर मंदिर में होगी महादेव की भस्म आरती. जानिए...