Sad News: Three Kanwariyas died in an accident in Mathura…#mathuranews
मथुरालीक्स…मथुरा में तीन कांवड़ियों की एक्सीडेंट में मौत. मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद बाइक से लौट रहे थे तीनों. तीनों की हुई पहचान
आगरा मंडल के मथुरा जिले में आज तीन कांवड़ियों की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई. मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद तीनों बाइक से लौट रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हादसा सुरीर थाना क्षेत्र के नगला परसोती में हुआ है.
पुलिस के अनुसार 18 साल का मानव, 21 साल का वेद प्रकाश और 20 साल का नरेश रविवार की शाम को अपने 22 साथियों के साथ कांवड़ लेने के लिए निकले थे. ये सभी अपने—अपने वाहनों से गए थे. राजघाट से गंगाजल लेकर सोमवार सुबह वृंदावन के गोपेश्वर मंदिर पर पहुंचे. यहां जलाभिषेक के बाद सभी घर लौट रहे थे. एक बाइक पर नरेश, मानव और वेदप्रकाश सवार थे. नगला परसोती में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से इन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों के परिजनों को सूचित कर दिया है. वेदप्रकाश डिप्लोमा इंजीनियर था और गुड़गांव की एक कंपनी में जॉब कर रहा था. मानव पलवल में नौकरी करता था.