Agra News: Monkey attack on foreign female tourist at Taj Mahal in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ताजमहल पर विदेशी महिला पर्यटक पर बंदर का हमला. चेहरे पर मारा झपट्टा. कान में लगी चोट
गुरुवार को एक विदेशी महिला पर्यटक ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित टिकट विंडो पर गाइड के साथ टिकट लेने के लिए आई थी. इसी दौरान वहां एक बंदर ने महिला पर्यटक पर अचानक हमला कर दिया. बंदर ने महिला पर्यटक के चेहरे पर झपट्टा मारा जिससे कि पर्यटक के कान में चोट लग गई. पर्यटक के चिल्लाने पर बंदर वहां से भाग गया. अचानक बंदर के हमले से महिला पर्यटक भयभीत हो गई. टिकट विंडो पर मौजूद एएसआई कर्मचारियों ने महिला का प्राथमिक उपचार किया और इसके बाद महिला पर्यटक ने गाइड के साथ ताजमहल का दीदार किया.

आगरा का ताजमहल विश्वदाय स्मारक है. रोजाना देश विदेश से हजारेां पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा आते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से आगरा में बंदरों का आतंक यहां ज्यादा देखा गया है. आक्रामक बंदर पर्यटकों पर हमला कर देते हैं जिससे कि वो चोटिल हो जाते हैं. ताजमहल पर बंदरों के आतंक का ये मामला पूरे देश में फैला हुआ है लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं किया गया है. वन विभाग द्वारा नगर निगम को बंदरों की नसंबदी करने की अनुमति दे दी गई है लेकिन अभी यह प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, जबकि बंदरों के हमले की घटनाएं लगातार ताजमहल पर सामने आ रही हैं.