Agra News: Camp for free cataract operation in Agra on December 1…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में होंगे निशुल्क मोतियाबिंद के आपरेशन. एक दिसंबर को लग रहा है कैम्प.
श्री चेतन बिहारीलाल बागवाला, सत्यवती बागवाला एंव कौशल किशोर बागवाला की स्मृति में रोटरी क्लब आफ आगरा वेस्ट की ओर से निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन किए जाएंगे. इसके लए एक दिसंबर को आगरा के सिंगी गली राजा बागवाला मंदिर पर कैम्प लगाया जा रहा है. कैम्प दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक होगा. इसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संचित गुप्ता द्वारा उपचार किया जाएगा. सुविधा का लाभ उठाने के लिए 8171092187 पर संपर्क कर सकते हैं.
