आगरालीक्स …आगरा में जलनिगम द्वारा खोदे गए 15 फीट गहरे गड्ढे में लोगों की आंखों के सामने छह साल का मासूम डूब गया। गड्ढे में पानी भरा था, उसे बचाने के लिए रस्सी फेंकी, 14 फीट की सीढ़ी डाली लेकिन वह भी डूब गई। आगरा में 400 गड्ढे खुदे पड़े हैं, हादसे का कौन है जिम्मेदार #openpothole# #6yearolddied# #responsibility# #agranews#

बारिश से पहले यह है हाल।
आगरा में सोमवार सुबह 11 बजे को तोता का ताल पर जल निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में पानी भरे होने और आस पास फिसलन होने से बिल्लोचपुरा निवासी रियाजुददीन का छह साल का बेटा जीशान पैर फिसलने से गड्ढे में गिर गया था। राहगीर गौरा अग्रवाल ने शोर मचाया, स्थानीय लोग आ गए, रस्सी डाली, 14 फीट की सीढ़ी लेकर आए लेकिन गड्ढा गहरा था। 18 फीट की सीढ़ी गड्ढे में डाली, कपूर माहौर ने हिम्मत दिखाई और गड्ढे में उतरे, पाइप लाइन में जीशान फंसा हुआ था, उसे एसएन ले गए लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।
400 से अधिक गड्ढे खुदे पड़े, नगर आयुक्त ने गठित की कमेटी
आगरा में पाइप लाइन लीकेज के साथ ही केबल डालने के लिए खोदाई कर दी जाती है। इसके बाद गड्ढे भरे नहीं जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के आधार पर आगरा में 400 से अधिक गड्ढे खुले पड़े हैं। इन गड्ढों को भरा नहीं जा रहा है। इस हादसे के बाद नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने दो सदस्यीय कमेटी गठित की है ओर जलनिगम को नोटिस जारी किया है।