आगरालीक्स…आगरा के छोटे कारोबारी भी अपने उत्पाद ग्लोबल मार्केट में भेज पाएंगे. उत्पादों के प्रचार व बेचने के नुस्खे व तरीके सुझांएगे विशेषज्ञ. 19 मार्च को कार्यशाला
एमएसएमई की नेशनल सेमीनार ऑन ग्लोबल मार्केटिंग में उत्पाद निर्माताओं को अपने उत्पाद को वैश्विक बाजार में बेचने व शरीदने के नुस्खे व तरीके सुझाए जाएंगे। छोटे व्यापारियों को वैश्विक बाजार में उतरने से लेकर प्रचार प्रसार के सही व ई मार्केटिंग जैसे आधुनिक तरीकों की जानकारी दी जाएगी। एमएसएमई की नेशनल सेमीनार ऑन ग्लोबल मार्केटिंग आयोजन 19 मार्च को कैलाश पुरी रोड स्थित होटल भावना क्लार्क में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न उत्पादों के 200 से अधिक निर्माता व व्यापारी भाग लेंगे।
यह जानकारी आज होटल भावना क्लार्क में आयोजित आमंत्रण पत्र के विमोचन कार्यक्रम में एमएसएमई के सहायक निदेशक एवं सेमिनार समन्वयक श्री सुशील यादव ने दी। इस अवसर पर एफमेक अध्यक्ष श्री पूरन डावर, ने ग्लोबल मार्केटिंग जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर एमएसएमई के राष्ट्रीय सेमिनार से देश के सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को देश ही नहीं अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों को ले जाने मे बहुत ही अधिक सहायता मिलेगी। इस आयोजन के लिए एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा के प्रयास अवश्य ही सफल होंगे।
उप निदेशक ब्रजेश यादव ने बताया कि भारत में बहुत से ऐसे उत्पादों का निर्माण होता है जिनकी वैश्विक स्तर पर बहुत मांग है या वैश्विक स्तर पर उनकी अच्छी मांग हो सकती है। इसके लिए उत्पाद के प्रचार प्रसार और इंटरनेशनल पॉलिसी ऑफ एक्सपोर्ट इम्पोर्ट को सही तरीके से समझना व उस पर अमल करने की आवश्यकता है। जिससे भारतीय उत्पादों की मांग वैश्विक स्तर पर बढ़े। कार्यशाला में उत्पाद निर्माता व व्यापारियों की समस्याओं को समझकर उन्हें हल करने का प्रयास किया जाएगा।
इसके लिए कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में ग्लोबल मार्केटिंग के इंटरनेशनल कन्सलटेंट लोकेश पाराशर, ब्रांड बिल्डिंग एक्सपर्ट सीए अनिरुद्ध तिवारी मौजूद रहेंगे। जेम (गवरमेंट ई मार्केटिंग) व ओएनडीसी पर विस्तार से जानकारी व समस्याओं के निवारण के तरीके समझने के लिए ओएनडीसी के दिल्ली एनसीआर एरिया हेड प्रफुल्ल व माई स्टोर की को फाउंडर कीर्ति भी मौजूद रहेंगी कार्यशाला। इस अवसर पर मुख्य रूप से ..सहायक निदेशक श्री अभिषेक सिंह, श्री आरपी शर्मा, सुश्री सतवेन्द्र कौर आदि उपस्थित थे।