Agra News: The government is continuously promoting the food processing
Agra News: Mubarak Mela organized on the 44th annual Urs of Hazrat Nanhe Shah Mian Dargah of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की हजरत नन्हे शाह मियां की दरगाह का 44वां वार्षिक उर्स पर लगा मुबारक मेला…
आगरा के थाना मदन मोहन गेट स्थित हजरत नन्हे शाह मियां की दरगाह में 44वां वार्षिक उर्स मुबारक आयोजित किया गया। इस अवसर पर हजरत नन्हे शाह मियां की दरगाह पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई। 44वां वार्षिक उर्स मुबारक मेले में देश के विभिन्न कोनों से भारी संख्या में श्रद्धालु दरगाह में पहुंचे और अपनी सुख शांति व सलामती के लिए दुआ मांगी।
सुबह से ही दरगाह में भक्तों का का दुआ मांगने और दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए तांता लगा रहा। चादर चढ़ाने की रस्म को विधि.विधान के साथ दरगाह के खिदमत गुजार हाजी शाहिद की अगुवाही में मुकम्मल की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के हाजी शाहिद ने बताया कि उर्स मुबारक मेला बहुत ही श्रद्धा के साथ हजरत नन्हे शाह मियां की दरगाह परिसर में मनाया गया| जहां सभी के लोगों के लिए दुआ मांगी गई।
उर्स मुबारक के समापन पर संध्या काल में कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आगरा के गायक कलाकारों ने अपनी सुंदर कव्वाली प्रस्तुति से मन मोह लिया और उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह अगले वर्ष भी यह मेला श्रद्धा के साथ आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर कई गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|