Agra News: Murder case registered in case of businessman’s death in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कारोबारी की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज. कार के अंदर मिली थी बॉडी, कटा हुआ था गला और हाथ की नस
आगर—फिरोजाबाद रोड पर कार के अंदर मिले कारोबारी के शव के मामले में परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ थाना एत्मादपुर में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. परिजनों ने कारोबारी की हत्या की आशंका जताई है. बता दें कि झरना नाले के पास एक कार खड़ी थी जिसका गेट खुला हुआ था और तेज आवाज में डेक बज रहा था. गश्त कर रही पुलिस जब कार के पास पहुंची तो कार के अंदर युवक की लाश थी जिसका गला कटा हुआ था और हाथ की नस कटी हुई थी. मृतक के हाथ में चाकू होना भी बताया गया है.
आगरा के सीताराम कॉलोनी निवासी 40 साल के मनु अग्रवाल की मोती गंज में कृष्णा ट्रेडर्स के नाम से चावल का थोक का काम है. घर में उनकी पत्नी प्रीति अग्रवाल, दो बेटी और एक बेटा है. उनके पिता भगवान दास अग्रवाल बल्केश्वर में अपने दूसरे घर में रहते हैं. मंगलवार को पौने सात बजे अपनी क्रेटा कार से मनु अग्रवाल हर रोज की तरह मोती गंज से श्री मनकामेश्वर मंदिर गए, वहां से उन्होंने अपने परिचित से कह दिया कि वह घर जा रहे हैं.
रात नौ बजे झरना नाले पर कार में मिला शव
रात नौ बजे पुलिस की गाड़ी हाईवे पर गश्त कर रही थी. आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर झरना नाले से आगे बुढ़िया के ताल पर एक कार खड़ी हुई थी, उसका गेट भी खुला था और तेज आवाज में डेक बज रहा था. पुलिस को शक हुआ वे कार के पास गए तो ड्राइविंग सीट पर मनु अग्रवाल का शव पड़ा हुआ था. गला कटा था और एक हाथ में चाकू था। हाथ की नस भी कटी हुई थी. गाड़ी के नंबर से पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.