Agra News : Nagar Nigam Agra seal Factory & Four day ultimatum to Hotel Ramada for house tax dues in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में नगर निगम की वित्तीय स्थिति बहुत खराब है, वित्तीय साल के अंत में हाउस टैक्स जमा न करने पर फैक्ट्री सील, होटल रमाडा को 2.75 करोड़ टैक्स जमा करने के लिए चार दिन का समय दिया गया।

नगर निगम को 100 करोड़ रुपये हाउस टैक्स वसूलना था लेकिन 47 करोड़ की ही वसूली हुई है। ऐसे में नगर निगम ने हाउस टैक्स के बकायेदारों से टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है। नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम ने मंगलवार को सिकंदरा के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री संचालक शरद लूथना पर 14 लाख रुपये का हाउस टैक्स बकाया था, टैक्स जमा न करने पर सील कर दिया।
होटल रमाडा को चार दिन का दिया समय
एक टीम होटल रमाडा पहुंची, होटल रमाडा पर नगर निगम का 2.75 करोड़ हाउस टैक्स बकाया है। होटल प्रबंधन ने चार दिन का समय मांगा है, इसके बाद टीम होटल को सील किए बिना ही चली आई। वहीं, होटल के महाप्रबंधक सुमंत कटारा का कहना है कि नगर निगम 2014 से हाउस टैक्स वसूल रहा है जबकि होटल 2017 में बनकर तैयार हुआ है। टीम ने 65 लाख रुपये का हाउस टैक्स वसूला।