Agra News: Nagar Nigam removed encroachment from the road. Campaigned in three places…#agranews
आगरालीक्स…नगर निगम ने सड़क से हटाया अतिक्रमण. तीन स्थानों पर अभियान चलाया. जानें कितना वसूला जुर्माना
नगर निगम द्वारा चौराहों, सड़कों फुटपाथों आदि स्थानों से अवैध व अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया. प्रवर्तन दल द्वारा रामबाग चौराहा से टेडी बगिया तिराहा तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस दौरान नौ फ्लेक्स बोर्ड, 4 तिरपाल तथा 17 खोखों को हटवाया गया. मौके पर जोनल अधिकारी छत्ता विजय कुमार पुलिस बल एसएफआई अभय यादव व प्रवर्तन दल मौजूद रहा. साथ ही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक में जुर्माना 6 हजार रुपये व गंदगी में 500 रुपये कुल जुर्माना 6500 वसूल कर नगर निगम आगरा कोष में जमा कराया गया.

इसके अलावा खेरिया हवाई अड्डे से अर्जुन नगर गेट व अजीत नगर हवाई अड्डा गेट तक अभियान में पॉलीथिन शमन शुल्क 10 हजार रुपये, गंदगी पर 7500 रुपये तथा अतिक्रमण पर 5000 रुपये वसूले गए.
अमर होटल से शमशाबाद रोड स्थित 100 फुटा रोड तक स्थित जोनल कार्यालय से रमाडा होटल तक भी यह अभियान चलाया गया तथा इस दौरान 10 हजार रुपये वसूल कर आगरा नगर निगम कोष में जमा कराया गया.