आगरालीक्स…नगर निगम ने बाजारों में से जब्त की प्रतिबंधित पॉलीथीन, अतिक्रमण अभियान में 54 ठेल ढकेल और 10 खोखे भी हटवाए. 26900 रुपये का जुर्माना वसूला
आगरा नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा नगला पदी दयालबाग क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्तीकरण अभियान चलाया गया. इसमें पॉलीथीन जुर्माना 12 हजार रुपये वसूला गया और 4 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त की गई. मौके पर सीएसएफआई दिनेश बिरौनिया व प्रवर्तन दल मौजूद रहा.
वहीं मधुनगर से सेवला सराय तक लगे हुए अवैध अतिक्रमणों को हटवाने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया गया. कार्रवाई में लगभग 54 ठेल ढकेलों को हटवाया गया एवं 10 खोखों को भी हटवाया गया. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम अभय सिंह, एसएफआई लकी शर्मा व प्रवर्तन दल उपस्थित रहा. पॉलीथीन में 5400 व अतिक्रमण में 9500 रुपये वसूल कर नगर निगम आगरा कोष में जमा कराया गया. कुल जुर्माना 26900 वसूलकर नगर निगम आगरा कोष में जमा कराया गया.