Agra News: Gununati Zindagi created Lata Kishore magic at National Book Fair, GIC Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की सुरमई संस्था गुनगुनाती जिंदगी ने नेशनल बुक फेयर में क्रिएट किया लता किशोर मैजिक..बेहतरीन नगमों से गूंजी शाम…देखें वीडियो
आगरा में चल रहे वृहद स्तर पर नेशनल बुक फेयर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शहर की सुरमई संस्था गुनगुनाती जिंदगी द्वारा प्रतुत किया गया एक संगीतमय कार्यक्रम लता किशोर मैजिक जिसमें सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर एवम महान गायक किशोर कुमार के गीतों का गुलदस्ता पेश किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मधु बघेल एवम विशिष्ट अतिथि हेमंत भोजवानी और वत्सला प्रभाकर रहे जिनका सम्मान आयोजक विनोद महेश्वरी और दीपक सिंह सरीन और अंजलि स्वरूप द्वारा स्मृति चिह्न देकर किया गया।
किशोर कुमार के गीतों को डा आशीष त्रिपाठी, अनुराग किशोर, मधुकर चतुर्वेदी, डा संजीव बोहरा, राजू सक्सेना द्वारा और लता जी के गीतों को ललिता करमचंदानी, डा रश्मि त्रिपाठी, किरण भाटिया, निशा गुड़वानी द्वारा प्रस्तुत किया गया। गुनगुनाती जिंदगी द्वारा अतिथियों को पौधा भेंट कर और पीतांबर पहना कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रोता गण में शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।पूनम भार्गव, ज़ाकिर सरदार, माधुरी जी, सुंदर लाल चेतवानी आदि। संचालन परवेज कबीर ने किया। गुनगुनाती जिंदगी की संस्थापक ललिता करमचंदानी एवं डा रश्मि त्रिपाठी ने पुस्तक मेले के अवलोकन किया और पुस्तकों खरीदी। उन्होंने कहा कि पुस्तकों के अद्भुत संसार का परिचय कराता ये पुस्तक मेला आगरा वासियों के लिए एक उपहार है जिसको वहां जाकर देखना, महसूस करना और कुछ ग्रहण करना सबके लिए आवश्यक है।