Agra News: Nagar Nigam’s action against people selling water chestnuts on roads and dividers in Agra. Seven quintals of water chestnuts seized…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सड़क और डिवाइडर पर रखकर सिंघाड़े बेच रहे लोगों पर नगर निगम का एक्शन. सात कुंतल सिंघाड़े किए जब्त. कार्रवाई का वीडियो देखें, चौंक जाएंगे
नगर निगम ने बसई स्थित मंडी को जा रहे सौ फुटा रोड पर अभियान चला सड़क के दोनों ओर अस्थाई अतिक्रमण कर लगाई जा रही फल व सब्जियों की ठेल धकेलों को हटवा कर इस रोड को साफ करा दिया। इस दौरान डिवायडर पर बोरिया रखकर ंिसंघाडे़ बेच रहे एक दुकानदार के 11 बोरियांे में भरे लगभग सात कुंतल सिंघाड़े भी नगर निगम प्रवर्तन दल ने जब्त कर लिये। बाद में पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर उसका माल वापस कर दिया।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने विगत दिवस निरीक्षण कर फतेहाबाद रोड बसई मंडी होकर शमसाबाद रोड जाने वाले सौ फुटा रोड से सभी अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये थे। उन्होंने साफ कहा था कि इस रोड पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण दिखाई नहीं देना चाहिए। उन्होंने रोड के दोनों ओर लगने वाली सब्जी व फलों की ठेल घकेलों को भी मंडी के बीच से होकर नगला मेवाती जाने वाली रोड पर लगवाये जाने के निर्देश अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव को दिये थे। इस पर आज सोमवार को प्रवर्तन दल की टीम पूरे लावलश्कर के साथ अतिक्रमण प्रभारी डा0 अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बसई मंडी पहुंची और वहां से सभी ठेल धकेलों को हटवा दिया। सड़क के डिवायडर पर रखकर सिंघाड़े बेच रहे ताजगंज निवासी सौरभ पुत्र मानसिंह के सिंघड़े से भरे 11 बोरे जब्त कर लिये।
काफी मानमनव्व्ल के उपरांत पांच हजार का जुर्माना वसूलने के बाद उसे माल वापस कर दिया गया। इस दौरान सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर उन्होंने इस सड़क पर फिर से अतिक्रमण किया तो जुर्माने के साथ ही माल भी जब्त कर लिया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर सोनी त्रिपाठी के अलावा जो महेंद्र सिंह भी उपस्थित थे । वहीं दूसरी ओर एसएफआई राघवेंद्र सिंह ने सभी दुकानदारों से अपील की कि वे निगम की कार्रवाई से बचने के लिए वे बरौली अहीर स्थित अधिकृत मंडी स्थल पर जाकर अपने कृषि उत्पादों को बेचे।