3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Names of Agra’s cleanest market, dhaba, colony and office declared…#agranews
आगरालीक्स…आगरा का अजीत नगर मार्केट सबसे स्वच्छ. आगरा की सबसे साफ कॉलोनी, साफ ढाबा और साफ आफिस के भी नाम जानें
नगर निगम आगरा द्वारा आयोजित स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम आज घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। स्वच्छ बाजार श्रेणी में प्रथम स्थान अजीत नगर बाजार (अर्जुन नगर) ,स्वच्छ रहवासी संघ में प्रथम स्थान अदन बाग और स्वच्छ ढाबा के लिए 59 ढाबा ने बाजी मारी। स्वच्छ ऑफिस के लिए में प्रथम स्थान कमिश्नर ऑफिस को चुना गया।
इस इस संबंध में जानकारी देते हुए अपना नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था ताकि वे अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता संबंधित आदतों को अपनाएं। प्रतियोगिता में सभी श्रेणियों में साफ-सफाई, खुले में गंदगी न करने का संदेश, सार्वजनिक क्षेत्रों में डस्टबिन की उपलब्धता, और विशेष साज-सज्जा जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया था, जिससे स्वच्छता के प्रति सकारात्मक पहलू को बढ़ावा दिया गया । सभी नगर वासियों को हमेशा साफ सफाई और गंदगी न करने जैसी आदत अपनाने के लिए जागरूक किया गया।