Agra News: Yusuf Pathan visited the Tajmahal with his wife and sons…#agranews
आगरालीक्स…ताजमहल देखने आए पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान. पत्नी और दोनों बेटे के साथ किया ताज का दीदार.
पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से टीएमसी सांसद युसुफ पठान ने आज परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया. उनके साथ उनकी पत्नी आफरीन और दोनों बेटे भी थे. युसुफ ने ताजमहल में परिवार के साथ फोटो खिंचवाई. फैंस ने भी उन्हें देखा तो उनके पास आए और उनके साथ सेल्फी ली.
ब्लैक हुडी में पहुंचे युसुफ पठान ने ताजमहल की वास्तु, इतिहास और अब संरक्षण पर हो रहे काम की जानकारी ली. कहा कि ताजमहल जितनी बार देखो,उतना सुंदर लगता है. उनहोंने बताया कि इससे पहले वो 2015 में यहां आए थे.