Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: Nandotsav celebrated on the birth of Shri Krishna in Khatu Shyam temple of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के खाटू श्याम मंदिर में हुआ कृष्ण जन्म. नंदोत्सव की मची धूम. लाला के जन्म पर जमकर गाई गईं बधाइयां…
भगवान श्रीकृष्ण के गोकुल पहुंचते ही नंद के घर उत्सव का वातावरण हो गया। लाला के जन्म की बधाइयां गाए जाने लगीं। ये ही बधाइयां गूंजीं जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में। नन्हें बाल गोपाल की भांति श्रंगारित श्याम बाबा ने मुकुट और बांसुरी धारण नहीं की थी। गुरुवार को श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर को आकर्षक रूप दिया गया था। गुब्बारों और लड्डू गोपाल के चित्रों से परिसर इस तरह लग रहा था मानो नंदबाबा का घर ये ही हो। नंदोत्सव के जजमान मनोज गोयल थे। उपस्थित हर पुरुष श्रद्धालु नंदबाबा और हर महिला मैया यशाेदा की भांति उत्साहित और नृत्य कर रहे थे।
बधाई गायन एवं उद्दाम नृत्य-संकीर्तन से संपूर्ण मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। पंडित योगेश उपाध्याय ने नंदोत्सव के महत्व का वर्णन किया। प्रसादी वितरण के साथ उत्सव का समापन हुआ। नंदोत्सव के इस पवित्र उत्सव में आशीष अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन बंसल, अनिल मित्तल, राजेश जैसवाल आदि उपस्थित रहे। शुक्रवार को दशहरा उत्सव मनाया जाएगा।