Friday , 18 April 2025
Home आगरा Agra News : National Chamber celebrate 74th Foundation day in Agra #agra
आगराबिगलीक्स

Agra News : National Chamber celebrate 74th Foundation day in Agra #agra

आगरालीक्स…… आगरा का नेशनल चैंबरऑफ इंडस्ट्रीज एंड कामर्स यूपी आगरा 74 साल का हो गया है. ऐसे में शनिवार को महाराजा अग्रसेन सेवा सदन लोहा मंडी आगरा स्थापना दिवस मनाया गया। 2012-13 में चैंबर के अध्यक्ष रहे महेंद्र कुमार सिंघल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

चैंबर में 50 वर्ष से अधिक समय से निरंतर प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता, केके पालीवाल, सीताराम अग्रवाल को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान शृंखला में पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा जो चैंबर को निरंतर आयकर सलाहकार के रूप में अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार चैंबर के ऑडिट कार्य को निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे एसएन गुप्ता एंड कंपनी के राम मोहन गर्ग को भी सम्मानित किया गया। सम्मान की श्रंखला में चेंबर के ऐसे 9 सदस्य जिनकी सदस्यता 25 वर्ष से अधिक की हो गई है को सम्मानित किया गया जिनमें से दास फ्रेंड्स बिल्डर के अनिल कुमार अग्रवाल, आयल एंड केमिकल कारपोरेशन के अनिल कुमार गुप्ता, मागो कंस्ट्रक्शंस के गुरचरण सिंह मागो, नई मार्किट जीवनी मंडी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन से मुरारी लाल गोयल, अनिल अग्रवाल एंड एसोसिएट्स के अनिल कुमार अग्रवाल, इंडियन एग्री एंड ऑटोमोबाइल कारपोरेशन के अशोक कुमार मित्तल ने उपस्थित होकर सम्मान ग्रहण किया। चेंबर की गृह पत्रिका नाचिक के इस वर्ष के प्रथम अंक का विमोचन किया गया। इस गृह पत्रिका में जो जानकारी प्रदान की गई है उससे आगरा के उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। विधायक चौधरी बाबूलाल, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विजय शिवहरे, छोटे लाल वर्मा एवं मेयर नवीन जैन । पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा किया गया। े अध्यक्ष शलभ शर्मा, उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता, केके पालीवाल, शांति स्वरूप गोयल, राज कुमार अग्रवाल, वीरेंदर अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, प्रेम सागर अग्रवाल, योगेंद्र कुमार सिंघल, अमर मित्तल, मुकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, श्रीकिशन गोयल सदस्यों में मनोज कुमार बंसल राकेश चौहान नितेश अग्रवाल, सुनील सिंघल, दिनेश कुमार जैन, अंबा प्रसाद गर्ग ,मुकेश गर्ग, चंद्र मोहन खंडेलवाल, मोना भाई राम रतन मित्तल, मनोज गर्ग, अनिल शाह , दीपक माहेश्वरी, राकेश चौहान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Teacher send obscene massage to woman#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में शिक्षक ने युवती को भेजे अश्लील...

बिगलीक्स

Agra News : Child vaccination available in Health Center#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में अपने बच्चों को कहां लगवा सकते...

आगरा

Obituaries Agra on 18th April 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

बिगलीक्स

Agra News : Bhawana estate Mall shopkeepers opposes liquor shop#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में भावना एस्टेट मॉल में शराब की दुकान...

error: Content is protected !!