आगरालीक्स…आगरा में राष्ट्रीय सिंधी महासंघ घर-घर पहुंचाएगा तिरंगा. 13 अगस्त को जन जागृति रथ व वृक्षारोपण कार्यक्रम भी होगा
राष्ट्रीय सिंधी महासंघ घर-घर पहुंचाएगा तिरंगा
राष्ट्रीय सिंधी महासंघ द्वारा 13 अगस्त को जन जागृति रथ व वृक्षारोपण कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में घर-घर तिरंगा पहुंचाया जाएगा। भारत माता के जयकारों व ढोल नगाड़ों संग स्वतंत्रता जागृति रथ के साथ संघ के पदाधिकारी घर-घर जाकर तिरंगा वितरण करेंगे। देशभक्ति के गीत पर झूमते नाचते सदस्य तिरंगे को घर-घर पहुंचाएंगे।
कमला नगर स्थित संघ कार्यालय पर आयोजित बैठक में संघ के अध्यक्ष महेश चंद सोनी (एड) बताया कि 14 अगस्त को संघ के द्वारा विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के विभाजन की विभिषिका के बाद सिंध से आए बुजुर्गों से उनके दुख दर्द साझा किए जाएंगे। महासचिव मनोहर लाल हंस ने बताया कि 15 अगस्त को संघ के कार्यालय नैनी स्टूडियो, कमला नगर पर झंडारोहण किया जाएगा। मिष्ठान, फल वितरण के साथ देशभक्ति के गीतों का आयोजन होगा। व समाज के बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। श्याम भोजवानी व जितेन्द्र त्रिलोकानी ने बताया कि 24 अगस्त को पूज्य झूलेलाल चालिया महोत्सव का समापन किया जाएगा।
इस अवसर पर एक शाम झूलेलाल साईं के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय सिंधी महासंघ के प्रतीक चिन्ह देकर समाजसेवियों व बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व भगवान झूलेलाल साईं के बहराणा साहब की ज्योति महन्त पं. बंटी महाराज व पीर डॉ. शंकरनाथ योगी द्वारा प्रज्वलित की जाएगी। ज्योत का विसर्जन सिंधु नगरी झूलेलाल घाट (बल्केश्वर महादेव के पास यमुना) में किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य भंडारा शाम 6 बजे से देर रात चलेगा। मुख्य अतिथि सिंधी शिरोमणी जीवतराम करीरा व सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के प्रधान चंद्रप्रकाश सोनी, हेमन्त भोजवानी, महेश मंगरानी होंगे। बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष नंद आसवानी, गिरधारीलाल, राजू खेमानी, रामचंद्र हंसानी, खेमचंद तेजानी, शेरू साधवानी, लक्की, सावलानी, महेश मदनानी, सुशील नोतनानी, मनोहरलाल बसातानी आदि उपस्थित थे।