Agra News: NCC Army Wing of Agra College took out march on Army Day in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आर्मी डे पर आगरा कॉलेज की एनसीसी आर्मी विंग ने निकाला मार्च. भारतीय सैनिकों के सम्मान में लगाए जयघोष…
आगरा कॉलेज, आगरा के एनसीसी आर्मी विंग की ओर से आर्मी दिवस पर रैली का आयोजन किया गया, जिसमे कैडेट्स ने आगरा कॉलेज से राजामंडी चौराहा तक मार्च करते हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में जयघोष लगाए। इस अवसर पर कंपनी कमांडर कै. अमित अग्रवाल ने भारतीय सेना के साहस, पराक्रम और शौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने देश की सुरक्षा के लिए हजारों जवानों का बलिदान दिया है। सेना देश की आंतरिक व वाह्य सुरक्षा के लिये सदैव तत्पर रहती है। “एक गोली-एक दुश्मन” के सिद्धांत पर् भारतीय सेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन विश्व के समक्ष किया है। रैली में सार्जेंट आशीष यादव, कैडेट आराध्या भट्ट, प्रियांशी शर्मा, गीता, हिमांशु शर्मा, हैप्पी सिंह, आयुषी सारस्वत, अंकित, मोनाली सिंह, रविंदर, मंजीत आदि उपस्थित रहे।