Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: NCC girls of Dr. MPS World School visited BSF training center…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की एनसीसी गर्ल्स ने देखा बीएसएफ का ट्रेनिंग सेंटर. डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल की बटालियन कैडेट्स ने किया भ्रमण
सिकंदरा आगरा स्थित डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल की 1 यूपी गर्ल्स बटालियन की 20 एनसीसी कैडेट्स ने प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जदली व एनसीसी प्रभारी मुक्ति वरूण के नेतृत्व में मध्यप्रदेश स्थित बीएसफ ट्रेनिंग सेन्टर टेकनपुर का भ्रमण किया। वहां असिसटेन्ट कमाण्डेन्ट ऑफीसर मि. अम्बरीश, व उपनिरीक्षक लतिका ने सभी का मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्य द्वारा बीएसएफ के आईजी मनोज कुमार को संस्थान के चेयरपर्सन स्कवाड्रन लीडर एके सिंह की ओर से भेजा गया स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
संस्थान के चेयरपर्सन स्कवाड्रन लीडर एके सिंह ने सभी कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कैम्प से शिक्षार्थियों की योग्यता में निखार आता है तथा व जीवन में अधिक अनुशासन के साथ व्यवहार करते है। प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जदली ने बताया कि डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल समय समय पर इस तरह के शैक्षणिक भ्रमणों का आयोजन करता रहता है।
कैडेट्स के कैम्प में पहुचने के बाद उनके सामने चेतक कार के सभी कलपुर्जो को सिर्फ एक मिनट 50 सैकेन्ड में अलग-अलग करके फिर से बना देने का प्रदर्शन किया गया। उसके उपरान्त उन्होने बी.एस.एफ ट्रेनिंग सेन्टर का भ्रमण किया जिसमें सीएसएमटी, डॉग ट्रेनिंग सेन्टर, हॉर्स ट्रेनिंग सेन्टर, म्युजियम, कमाण्डो ट्रेनिंग सेन्टर का भी अवलोकन किया।
इसके बाद सभी कैडेट्स ने प्रधानाचार्य के साथ मिलकर रॉक क्लाइम्बिंग गतिविधी में हिस्सा लिया जिसको कक्षा 10 की कैडेट्स अनिका शर्मा व कक्षा 9 की जिज्ञासा सिंह ने सफलता पूर्वक पूर्ण किया। सभी कैडेट्स एसटीसी (सब्सिडरी ट्रेनिंग सेन्टर में ग्रैड थ्रो जैसे रोमांच पूर्ण गतिविधी के गवाह बने इसके साथ ही वहाँ पर उपस्थित सभी ऑफीसर्स से रोचक और शिक्षाप्रद वार्तालाप किया जिससे कैडेट्स काफी प्रेरित नजर आये। सभी कैडेट्स ने सुरक्षा, जोखिमपूर्ण, रचनात्मक और अनुशासन से सम्बन्धित शिक्षायें ग्रहण की।