Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: New 25 beded ICU started in SN’s new surgical building…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एसएन की न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में हुआ 25 बैड का नया आईसीयू. गंभीर मरीजों के स्वास्थ्य को मिलेगी बेहतर सहायता..जानिए यहां क्या—क्या है सुविधाएं
एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के एनेस्थीसिया विभाग में न्यू सर्जरी बिल्डिंग के 6th मंजिल पर नवीनीकृत 25 beded ICU का उद्घाटन आज प्रिसिंपल डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा किया गया. यह आईसीयू पहले 6 bedded का था। एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना अग्रवाल एवं एनेस्थीसिया से डॉ. टीसी पिप्पल, डॉ. अर्पूवा, डॉ. योगिता द्विवेदी, डॉ. अर्मता गुप्ता, डॉ. राजीव पूरी, डॉ. अर्पिता सक्सेना, डॉ. अंकिता जायसवाल, डॉ. दीपिका चौबे, डॉ. लवप्रिया शर्मा, डॉ. मंजरी बंसल, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. दमयन्त त्रिपाठी, डॉ. रजनी यादव उपस्थित रहे।
प्रिसिंपल डॉ. प्रशान्त गुप्ता द्वारा बताया गया कि नवीनीकृत ICU, TELE ICU सुविधा से सुसज्जित है जो कि पूरे राज्य में केवल 6 मेडिकल कॉलेज ICU में उपलब्ध है, जो कि SGPGI लखनऊ से सीधे सम्बन्धित है. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वांकाक्षी परियोजना है. उन्होंने कहा कि नवीनीकृत ICU में उपलब्ध सुविधाओं से आगरा एवं आसपास के गंभीर मरीजों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में बहुत सहायता मिलेगी.
ऐनीस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉक्टर अर्चना अग्रवाल द्वारा बताया गया कि नया ICU आधुनिक सुविधायें जैसे 2D ECHO, USG, BED SIDE X-RAY & DIALYSIS UNIT से सुसज्जित है. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष सर्जरी से डॉ. प्रशांत लवानियां, रेडिया डायग्नोसिस से डॉ. हरी सिंह, न्यरो सर्जरी विभाग के डॉ. मयंक अग्रवाल, ईएनटी विभाग डॉ. अखिल प्रताप, डॉ. सलोनी सिंह, डॉ प्रीति भारद्वाज आदि उपस्थित रहे.