Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: NHAI should get mechanical sweeping done on the highway in the morning and evening…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर उड़ रही धूल. एयर पॉल्यूशन बढ़ा. नगर आयुक्त ने कहा—एनएचएआई कराए हाइवे पर सुबह—शाम मेकेनिकल स्वीपिंग…
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि हाइवे पर उड़ती धूल के कारण हो रहे वायु प्रदूषण को थामने के लिए नेशनल हाईवे आथारिटी के अधिकारी रोजाना सुबह शाम हाईवे पर मेकेनिकल स्वीपिंग करायें। वे आज हाईवे आथारिटी के अधिकारियों के साथ हाई वे का निरीक्षण कर रहे थे। वाटर वर्क्स से लेकर सिकंदरा चौराहे तक उन्होंने हाई वे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें वहां पर कई कमियां नजर आईं।
निरीक्षण के दौरान हाईवे पर फ्लाईओवर के दाएं और बाएं दोनों ओर उन्हें सीएंडडी वेस्ट पड़ा मिला जिसे उन्होंने तत्काल साफ कराने को कहा। हाई वे दोनों ओर बढ़ती अतिक्रमण की समस्याओं को देखते नगरायुक्त ने अथाारिटी के अधिकारियों को एनएच की प्रतिदिन पेट्रोलिंग कराने को कहा। इस दौरान जालियों और डिवायडरों पर कचरा मिलने पर उन्होंने इसे साफ कराने के निर्देश दिये। क्षतिग्रस्त डिवायडरों और लोहे की रेलिंग की मरम्मत कराये जाने के साथ ही इस पर पेंट कराने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिये। कहा कि वाटर स्प्रिंकलिंग मशीन से रोजाना इनकी धुलाई भी कराएं।
फ्लाईओवरों के नीचे और डिवायरों पर विकसित की गयी ग्रीन बैल्ट को सूखने से बचाने के लिए उसके लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जाए। हाईवे के दोनों ओर स्थित दीवारों पर वॉल पेंटिंग कराने और वहां ंसाफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के भी निर्देश नगरायुक्त ने दिये। उन्होंने कहा कि इन कमियों को जल्द से जल्द ठीक करा लिया जाए । पन्द्रह दिन बाद पुनः निरीक्षण कर इसकी समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर एन एच ए आई के असिस्टेंट मैनेजर मनन खान भी उनके साथ थे।