Agra News: Women prisoners will celebrate Karva Chauth. Administration will cooperate…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की जेल में बंद महिला कैदी मनाएंगी करवा चौथ. पति का होगा दीदार. प्रशासन करेगा सहयोग, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष का आदेश जारी
आगरा सहित यूपी की जेल में निरुद्ध महिला बंदी भी अब करवा चौथ का व्रत मना सकेंगी. इसके लिए जिला प्रशासन पूरा सहयेाग करेगा. महिला बंदियों के पतियों को कारागार में बुलाया जाएगा जिससे महिला बंदी अपने पति का दीदार करेंगी. इसको लेकर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग अध्यक्ष आगरा की बबीता चौहान की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं.
अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को आदेश का पत्र भेजा गया है. प्रदेश के जनपदों में स्थित महिला बन्दी गृहों में आवासित महिलाओं को आगामी 20 अक्टूबर 2024 को पड़ने वाला करवा-चौथ व्रत उनके पतियों की उपस्थिति में मनाये जाने के लिए आयोग के निर्णय से अवगत कराते हुये जनपद में स्थित महिला बन्दी गृह की पात्र महिलाओं के पतियों को तथा बन्दीगृह में निरूद्ध बन्दियों की पत्नियों को कारागार में बुलाकर करवा-चौथ का व्रत पारम्परिक रूप से मनाये जाने हेतु प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को, जनपद के सम्बन्धित अधिकारी को आदेशित करने हेतु निर्देशित किया गया.