आगरालीक्स… Agra News : आगरा की दयालबाग और स्वामीबाग से विकास कार्य के लिए एक भी प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया। ( Agra News : No proposal from Dayalbagh & Swamibagh Nagar Panchayat)
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बैठक की। इसमें आगरा की नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों की वार्षिक कार्ययोजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी, शमशाबाद, बाह से प्रवेश द्वार, माॅडल रोड़, पिंक शौचालय, कान्हा गौशाला, तालाब व सड़क जीर्णोद्धार आदि से संबंधित 5-5, अछनेरा से 4 और एत्मादपुर से 3 योजनाओं के प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किए जा चुके हैं अथवा किए जा रहे हैं।
नगर पंचायत में किरावली से 5, फतेहाबाद से 4, पिनाहट से 3, खेरागढ़ से 2 और जगनेर से एक कार्ययोजना का प्रस्ताव प्रेषित किया जा रहा है। वहीं नपं दयालबाग और स्वामीबाग से एक भी प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया। संबंधित अधिकारी द्वारा किसी भी कार्ययोजना की आवश्यकता नहीं बताई गयी। विगत वित्तीय वर्ष भी कोई कार्ययोजना प्रस्तावित नहीं की गयी थी। इस पर मण्डलायुक्त महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी और संबंधित अधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिए।