आगरालीक्स ….आगरा के सेंट पीटर्स कॉलेज में छात्रों को धूप में लंच करने की जरूरत नहीं है, कहीं भी लंच कर सकते हैं, प्रिंसिपल ने रखा पक्ष, डीपीएस के बच्चों को कटीले तारों से निकालने के मामले में दो दिन बाद होगी जांच। वीडियो वायरल होने के बाद एडीएम सिटी कार्यालय में बयान दर्ज कराने पहुंचे सेंट पीटर्स के प्रिंसिपल एंड्रयू मैथ्यू कोरेया ने कहा कि छात्र कहीं भी लंच कर सकते हैं, प्रिंसिपल को लिखित बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
आगरा के सेंट पीटर्स कॉलेज की जूनियर विंग का पांच अप्रैल को वीडियो वायरल हुआ। इसमें बच्चे धूप में प्रार्थना स्थल पर लंच करते दिखाई दे रहे थे, वीडियो के साथ संदेश भी था, इसमें आरोप लगाए गए कि क्लास रूम गंदे न हो जाएं, इसके लिए बच्चों से धूप में खुली जगह पर लंच करने के लिए कहा गया है। डीम प्रभु एन सिंह ने मामले की जांच एडीएम सिटी अंजनी कुमार को भेजी।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2021/09/agre.jpg)
मांगा गया लिखित बयान
एडीएम सिटी अंजनी कुमार ने बयान दर्ज कराने के लिए सेंट पीटर्स के प्रिंसिपल एंड्रयू मैथ्यू कोरेया को सोमवार को बुलाया था, उन्होंने शाम को मिलने का समय मांगा। शाम को प्रिंसपिल ने एडीएम सिटी के सामने अपना पक्ष रखा, कहा कि कॉलेज परिसर में छात्र कहीं भी लंच कर सकते हैं, वायरल वीडियो में गलत जानकारी दी गई है।
डीपीएस में कटीले तारों के बीच से बच्चों को निकालने की जांच दो दिन बाद
इसके साथ ही डीपीएस जूनियर विंग, दयालबाग का भी वीडियो वायरल हआ था। इसमें सड़क पर जाम लगने पर परिजन बच्चों को कटीले तारों के बीच से निकाल कर ले जा रहे थे। जांच अधिकारी एसीएम प्रथम राम प्रकाश दो दिन के लिए शहर से बाहर हैं, उनके आने के बाद जांच होगी। इस मामले में डीपीएस के प्रिंसिपल विवेक कुमार पंत का कहना है कि सड़क पर एक ट्रक खराब हो गया था, इसलिए बच्चों को कटीले तारों के बीच से निकालना पड़ा।