Monday , 3 March 2025
Home आगरा Agra News: North Central Railway emitted 69.9 lakh units of electricity from solar power in six months…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: North Central Railway emitted 69.9 lakh units of electricity from solar power in six months…#agranews

आगरालीक्स..छह महीने में उत्तर मध्य रेलवे ने सौर ऊर्जा से 69.9 लाख यूनिट बिजली की उत्सर्जित. इससे रु. 2.8 करोड़ की शुद्ध राजस्व बचत…

सौर मिशन पर राष्ट्रीय पहल के अनुसरण में, उत्तर मध्य रेलवे (उत्तर मध्य रेलवे) ने सौर ऊर्जा उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उत्कृष्ट रख-रखाव, सौर ऊर्जा संयंत्र के संचालन की सघन मॉनिटरिंग और सौर मिशन-2021-22 के तहत किये गए अभिनव प्रयासों के कारण, वर्ष 2021-22 में उत्तर मध्य रेलवे में सौर संयंत्रों की उत्पादकता सभी जोनल रेलवे में सबसे अधिक थी। पिछले, वित्तीय वर्ष में, सौर ऊर्जा का उपयोग करके 124 लाख यूनिट ऊर्जा उत्पन्न कर रु 5.01 करोड़ की बचत की गई।
इसी गति को जारी रखते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी पहली छमाही में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 69.9 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया है। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण के एक बड़े लक्ष्य की ओर एक कदम है, इससे राजस्व में भी पर्याप्त बचत हुई है। इस प्रकार सौर ऊर्जा के उपयोग से रुपये 2. 8 करोड़ की शुद्ध राजस्व बचत दर्ज की गई है।

उत्तर मध्य रेलवे की कुल स्थापित क्षमता 11.03 मेगावाट है। इसमें से 120 के ड्ब्ल्यू पी रेलवे द्वारा स्थापित किया गया है, शेष 10882.34 के ड्ब्ल्यू पी क्षमता दो प्रमुख सौर ऊर्जा डेवलपर्स (SPD) Azure और ReNew द्वारा PPP आधार पर स्थापित की गई है। स्टेशन भवन, कार्यशालाएं, ट्रेनिंग विद्यालय, महाप्रबंधक कार्यालय और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन आदि प्रमुख स्थानों पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाए गए हैं ।
इस वर्ष सौर ऊर्जा का उपयोग करके उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कार्बन उत्सर्जन में लगभग 3200 मीट्रिक टन की कमी की गई है। सौर संयंत्रों के प्रदर्शन का एक महत्वपूर्ण पैरामीटर कैपेसिटी यूटिलाइजेशन फैक्टर (सीयूएफ) है। उत्तर मध्य रेलवे के सौर पैनलों ने वर्ष के दौरान 14.4% का सीयूएफ दर्ज किया है । सौर ऊर्जा के प्रयोग के संवर्धन के लिए सौर संयंत्रों के रखरखाव को अत्यधिक महत्व दिया जा रहा है। इसके लिए उठाए गए कुछ कदम इस प्रकार हैं:

• प्रत्येक संयंत्र के लिए इनवर्टर वार सौर ऊर्जा उत्पादन की निगरानी की जा रही है।
• ऊर्जा और सीयूएफ% संयंत्रों की मासिक के स्थान पर दैनिक मॉनिटरिंग की जा रही है।
• छत की मरम्मत, इनवर्टर, केबल आदि के कारण खराब/विघटित संयंत्रों को ठीक किया गया है।
• सौर पैनलों की गुणवत्तापूर्ण सफाई पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
• सौर्य संयंत्रो के निकट सूर्य की किरणों को अवरोधित करने वाले पेड़ों की छंटाई।
• अनुरक्षण कर्मचारियों की ट्रेनिंग और संवेदीकरण के लिए 25 प्वाइंट सोलर मिशन रेडी रेकनर सचित्र रूप में जारी किया गया।
• हिंदी में 25 विषयों पर तकनीकी और व्यावहारिक उपयोगी वीडियो क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों के ज्ञानवर्धन के लिए जारी किए गए हैं।
• ऊर्जा और अन्य महत्वपूर्ण डेटा के व्यवस्थित प्रलेखन और मॉनिटरिंग के लिए एस.एस.ई को सोलर डायरी की प्रणाली की शुरुआत की गई।

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम को बधाई दी और कुल गैर-कर्षण विद्युत ऊर्जा खपत में सौर ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एक केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया।
चालू वित्त वर्ष में 1.5 MWp सौर संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रयागराज मंडल 0.75 मेगावाट के सौर संयंत्र स्थापित करेगा जबकि झांसी और आगरा मंडल मौजूदा क्षमता में क्रमश: 0.5 और 0.25 मेगावाट की क्षमता वृद्धि करेंगे। इन रूफ टॉप सौर संयंत्रों के दिसंबर 2022 तक रेलवे स्टेशनों, कार्यालय/सेवा भवनों जैसे विभिन्न स्थानों पर चालू होने की उम्मीद है।

अप्रैल-सितंबर 2022 के बीच रेलवे सौर संयंत्रों का क्षेत्रवार प्रदर्शन।
आगरा परिक्षेत्र :

  1. कुल स्थापित क्षमता – 1026.33 के ड्ब्ल्यू पी
  2. लोकेशन : आगरा कैंट, आगरा फोर्ट स्टेशन, रेल चिकित्सालय, रनिंग रूम, ईदगाह स्टेशन, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एवं सिक लाइन
  3. सौर ऊर्जा उत्सर्जित : 651571 के ड्ब्ल्यू एच
  4. रेवेन्यू बचत: रु 26,06,284.00
  5. कार्बन फुट प्रिंट में कमी : 554 टन
    मथुरा परिक्षेत्र :
  6. कुल स्थापित क्षमता – 383 के ड्ब्ल्यू पी
  7. लोकेशन : मथुरा जं एवं द्वितीय प्रवेश द्वार
  8. सौर ऊर्जा उत्सर्जित : 243231के ड्ब्ल्यू एच
  9. रेवेन्यू बचत: रु 9,72,924.00
  10. कार्बन फुट प्रिंट में कमी : 207 टन

Related Articles

आगरा

Agra News: Awareness raised in Agra about “Our elders, our pride”…#agranews

आगरालीक्स…बुजुर्गों को भी संतान से जीवन यापन के लिए सभी आवश्यक साधनों...

आगरा

Agra Weather: Along with the day, heat is now being felt at night in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दिन के साथ अब रात को भी महसूस होने लगी...

आगरा

Agra News: More than 200 patients took health benefits in the health camp of Helpage…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सिंध हैल्पेज के स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक मरीजों...

आगरा

Agra News: 9 gamblers arrested with Rs 1.52 lakh cash in the flat….#agranews

आगरालीक्स…आगरा के राजरानी अपार्टमेंट के फ्लैट में लग रहे थे हार—जीत के...

error: Content is protected !!