आगरालीक्स…आगरा के 21 और अस्पतालों को नोटिस. अब तक 44. सीएमओ ने कहा—कमियों को दूर करें नहीं तो एक्शन के लिए रहें तैयार….
आगरा में अग्निशमन के इंतजाम न होने, बायो मेडिकल वेस्ट का सही से निस्तारण न करने और बेसमेंट में इलाज करने जैसी कमियों वो 21 और अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस दिया गया है. इससे पहले 23 अस्पतालों को पहले ही इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग नोटिस दे चुका है. अभी तक 44 अस्पतालों को नोटिस स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जा चुके हैं. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पताल अपनी कमियों को दूर करें और उसके फोटो भेजें, अन्यथा वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
400 अस्पतालों का किया गया सर्वे
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 400 अस्पतालों का सर्वे किया गया है जिसमें से कई अस्पतालों में मानक पूरे नहीं मिले. कहीं अग्निशमन के इंतजाम ठीक नहीं मिले तो कहीं बायो मेडिकल वेस्ट का सही से निस्तारण नहीं हो रहा था तो कहीं बेसमेंट में इलाज किया जा रहा था. स्वास्थ्य विभाग ने पहले चरणमें जहां 23 अस्पतालों को नोटिस भेजे तो वहीं दूसरे चरण में 21 अस्पतालों को नोटिस भेजे हैं.