आगरालीक्स…आगरा में रोड लाइट खराब मिलने पर ईईसीएल कंपनी को नोटिस. 13 कर्मचारियों का सात दिन का वेतन काटा. कई स्थानों पर खराब मिली लाइटें
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त और पर्यावरण अभियंता द्वारा षहर के विभिन्न स्थानों पर पथ प्रकाश व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था सुचारु नहीं मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए तीन प्रकाश निरीक्षक, दो लाइन मैन और आठ स्विचमैनों का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा ईईएसएल कंपनी को भी नोटिस जारी किया है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को नगर के कई क्षेत्रों में पथ प्रकाश व्यवस्था सुचारु न होने की शिकायत मिली थी। इस पर उन्होंने अपर नगर आयुक्त द्वितीय विनोद कुमार गुप्ता और और पर्यावरण अभियंता पंकजभूषण को निरीक्षण कर व्यवस्था को चाक चौबंद करने के निर्देश दिये थे।
इस पर बीती रात अधिकारी द्वय ने एमजीरोड, सिकंदरा बोदला रोड़, फतेहाबाद रोड, यमुना किनारा, एनएच-2 हाइवे,खंदारी सौ फुटा रोड व दयालबाग रोड का औचक निरीक्षण कर पथ प्रकाश व्यवस्था को जांचा। इस दौरान कई स्थानों पर लाइटें खराब मिलीं। इसे गंभीरता से लेते हुए तीन प्रकाश निरीक्षक,दो लाइन मैन और आठ स्विचमैन के खिलाफ एक्शन लिया गया है। इसके साथ ही प्रभारी पथ प्रकाश व्यवस्था पंकजभूषण व सहायक अभियंता पथ प्रकाश अभिजीत यादव को नियमित रुप से निरीक्षण कर पथ प्रकाश व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के निर्देश दिये हैं।