Wednesday , 15 January 2025
Home आगरा Agra News: Notice to the agency and order to impose fine for garbage being piled up in the open in Agra and garbage not being collected from the dump…#agranews
आगरा

Agra News: Notice to the agency and order to impose fine for garbage being piled up in the open in Agra and garbage not being collected from the dump…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में खुले में कूड़े के ढेर लगने और डलावघर से कूड़ा न उठने पर एजेंसी को नोटिस और जुर्माना लगाने के आदेश. कबूरतबाजी पर भी रोक लगाने को कहा

बुधवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में लघु सभागार में हवाईअड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में एयरफोर्स अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट एवं रेवले ट्रैक के आसपास व्याप्त गंदगी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की क्षमता बढ़ाने, वायुयानों की सुरक्षा की दृष्टिगत कबूतरबाजी को रोकने और बंदरों को पकड़कर विस्थापित किए जाने से संबंधित विषय रखे गये जिस पर मंडलायुक्त महोदया द्वारा उचित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

बैठक में सर्वप्रथम आगरा-कोटा एवं आगरा-जयपुर रेलवे ट्रैक किनारे लगे कूड़े के ढ़ेर को उठाने की समस्या रखी गयी। जिसे लेकर मंडलायुक्त महोदया ने अपर नगर आयुक्त को कूड़ा उठाने वाली संबंधित एजेंसी को नोटिस देते हुए जुर्माना लगाने और समुचित सफाई करने के निर्देश दिए, साथ ही बैठक में मौजूद रेलवे अधिकारियों को भी अपनी टीम लगाकर लगभग 2 किमी रेलवे ट्रैक किनारे नियमित सफाई करवाने को कहा। खेरिया मोड़ चौराहा, दरगाह कमाल खां, धनौली, पथौली, सुचेता गांव आदि क्षेत्रों में खुले में कूड़ा-कचरा डालने एवं नरीपुरा में एयरपोर्ट की बाउंड्री से लगा डलावघर हमेशा भरे रहने की शिकायत की गयी। एयरफोर्स अधिकारियों ने बताया कि कूड़े के ढ़ेर लग जाने से यहां बर्ड एक्टिविटि बढ़ जाती है और सुरक्षा के लिहाज से भी डलावघर को खाली रखना बेहद जरूरी है। डलावघर को तत्काल खाली कराने एवं उक्त सभी स्थलों पर नगर निगम और राजस्व की संयुक्त टीम लगाकर उचित साफ सफाई के निर्देश दिए, साथ ही प्लानिंग के तहत सभी डलावघरों को खत्म कर ट्रांसफर स्टेषन बनाये जाने के निर्देष दिए। खेरिया मोड़ चौराहे के पास खुले मैदान की भी सफाई कराने को कहा।

ग्वालियर रोड़, सेवला स्थित कैंटॉन्मेंट बोर्ड के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयत्र में कचरा निस्तारण को लेकर मंडलायुक्त महोदया ने संबंधित एजेंसी से ठोस अपशिष्ट निस्तारण की प्रगति की जानकारी ली और 31 मार्च तक शेष 15 हजार टन ठोस अपशिष्ट का हर हाल में निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा अर्जुन नगर, पृथ्वीनाथ फाटक एवं शाहगंज क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा वायुयान पथ में कबूतरबाजी का खेल खेले जाने से उड़ान के दौरान वायुयानों की सुरक्षा के लिए उत्पन्न खतरे की समस्या रखी गयी। संबंधित पुलिस अधिकारी को इस विषय से गंभीरता से लेने एवं ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कबूतरबाजी का खेल कड़ाई से रोकने के निर्देश दिए। नगर निगम द्वारा वायु सेना स्टेशन आगरा से बंदरों को पकड़कर उन्हें विस्थापित करने की प्रक्रिया दोहराने की मांग रखी गयी। इस हेतु नगर निगम अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी श्री भानुचंद्र गोस्वामी जी, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद जी, एयरफॉर्स और रेलवे विभाग के अधिकारी, एसडीएम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Shyam Baba’s Temple decorated with colorful kites in Agra on Makar Sankranti…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीवनी मंडी में रंगबिरंगी पतंगों से सजा श्याम बाबा का...

आगरा

Agra News: Thakur ji flew kite in Shri Premmanidhi ji temple of Agra. Festival of Makar Sankranti celebrated with pomp…#agranews

आगरालीक्स…कान्हा अटा चढ़ि चंग उड़ावत हो, आगरा के श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर में...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Green expressway will be built between Agra and Aligarh, map ready…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से अलीगढ़ का सफर होगा आसान. ग्रीन एक्सप्रेस वे बनेगा. सिर्फ...

आगरा

Obituaries of Agra on 14th January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 14 जनवरी को 2024 को उठावनी और...