Agra News: Mayor and Municipal Commissioner held a meeting with
Agra News: Agra councilor who went to Mumbai on study tour got angry after seeing the budget hotel…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के 65 पार्षद मुंबई में एक होटल के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं, नारेबाजी कर रहे हैं. इसका कारण जानें—यहां के पार्षद मुंबई क्यों गए हैं और क्यों हैं गुस्से में
आगरा के करीब 65 पार्षद इस समय मुंबई में हैं. लेकिन मुंबई में वो एक होटल के बाहर धरना दे रहे हैं. हंगामा कर रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं. मेयर के खिलाफ उनमें गुस्सा है. दरअसल आगरा के ये सभी पार्षद मुंबई स्टडी टूड पर गए हुए हैं, नगर निगम आगरा द्वारा उन्हें मुंबई भेजा गया है. हवाई यात्रा करके सभी पार्षद मुंबई पहुंचे, यहां तक तो सभी खुश थे लेकिन मुंबई जिस होटल में इनके ठहरने की व्यवस्था की है, वो बजट होटल निकला. यह देखकर पार्षदों में गुस्सा छा गया. सभी पार्षद अपना सामान लेकर होटल से बाहर निकल आए और धरने पर बैठ गए. मेयर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
होटल उनके लिए नहीं है सूटेबल
बता दें कि नगर निगम द्वारा सभी पार्षदों को दो दिन के लिए स्टडी टूर पर मुंबई भेूजा गया है. पार्षदों का कहना था कि होटल उनके लिए सूटेबल नहीं है. जिस होटल में ठहराया गया है वह स्लम एरिया के बीच में है. नगर निगम ने इतने दिन पहले घोषणा की थी, लेकिन पार्षदों के लिए अच्छे होटल की व्यवस्था नतक नहीं की है. इसको लेकर उन्होंने मेयर से विरोध भी जताया है.