Agra News: Goods worth more than Rs 50 lakh missing from company’s warehouse, case registered against four employees…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कंपनी के गोदाम में चोरी. 50 लाख से अधिक का माल कर दिया पार. कंपनी के ही चार कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, इनमें दो लड़कियां
आगरा के थाना न्यू आगरा अंतर्गत लॉयर्स कॉलोनी में स्थित लाजिस्टिक कंपनी के डिलीवरी हब गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. गोदाम से 50 लाख रुपये से अधिक का माल पार कर दिया गया है. आरोप कंपनी के ही चार कर्मचारियों पर लगाया गया है जिसमें दो लड़कियां हैं. इस संबंध में चारों के खिलाफ थाना न्यू आगरा में अमानत में ख्यानत और धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
देवनगर खंदारी न्यू आगरा में रहने वाले राकेश शर्मा ने बताया कि इंस्टाकार्ट सर्विसेज लाजिस्टिक कंपनी है. कंपनी लाजिस्टिक, स्टोरेज, वेयर हाउसिंग और परिवहन और कूरियर संबंधित सर्विसेस का काम करती है. कंपनी का एक डिलीवरी हब गोदाम लायर्स कॉलोनी में बना हुआ है. यहां विभिन्न विक्रेताओं से उत्पादों को लाया जाता है और इसे विक्रय के लिए रिटेलर को भेजा जाता है.
मुकदमे के अनुसार इस गोदाम में प्रत्युष अग्रवाल निवासी लखनऊ, शिवानी निवासी पश्चिमपुरी सिकंदरा, मुस्कान साहू निवासी फैजाबाद और अंकित उपाध्याय निवासी जगनेर टीम लीडर के रूप में तैनात थे. चारों का काम डिलीवरी हब को संचालित करना था. पिछले साल दिसंबर में कंपनी के संज्ञान में आया कि पिकअप हब को वापस प्राप्त उत्पाद जो रिटेलर को वापस किए जाते हैं, वह वापस नहीं हो रहे हैं. इन उत्पाद को कंपनी के सिस्टम से आउट करके डिलीवर हब पहुंचाने की जगह गायब किया जा रहा है. इनकी चोरी की जा रही है.
जांच में पता चला कि उपरोक्त चारों टीम लीडर ने सांठगांठ करके करीब 50.79 लाख रुपये का माल गायब यानी चोरी कर लिया है. सभी आरोपी कर्मचारी काम छोड़कर चले गए हैं और संपर्क करने पर उनके मोबाइल बंद आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और फिर कार्रवाई की जाएगी.