Agra News: Now the order to cancel the driver’s license and the vehicle’s permit after three consecutive invoices…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अब लगातार तीन चालान होने पर ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का परमिट कैंसिल करने के आदेश. जो लोग चालान जमा नहीं कर रहे हैं उन पर ये होगा एक्शन
प्रमुख सचिव, परिवहन एवं अध्यक्ष उ. प्र. राज्य सड़क परिवहन एल. वेंकटेश्वर लू जी द्वारा मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इसमें उन्होंने आईजीआरएस, लोक कल्याणकारी योजनाएं, सर्वोच्च प्राथमिकता वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके आलवा लगातार तीन चालान होने पर ड्राइवर लाइसेंस व गाड़ी का परमिट निरस्त करने तथा जो चालान अदायगी नहीं कर रहे ऐसे लोगों का डाटा परिवहन विभाग को उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं.
एलवेंकटेश्वर लू जी प्रमुख सचिव, परिवहन एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में आईजीआरएस, लोक कल्याणकारी योजनाओं, शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम आईजीआरएस की समीक्षा की तथा लंबित, निस्तारित व डिफॉल्टर संदर्भ की जानकारी ली, और विभिन्न विभागों के डिफॉल्टर संदर्भ को निस्तारित करने के निर्देश दिए।

बैठक में विभिन्न निर्माणदाई संस्थाओं के कार्य दी गई टाइम लाइन के अंतर्गत पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने अधिकतर परियोजनाओं में रिवाइज एस्टीमेट बनाए जाने पर कड़ी आपत्ति की तथा इस दोषपूर्ण प्रवृत्ति बताया, उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों में ही संशोधित एस्टीमेट हो, रिवाइज एस्टीमेट, संपूर्ण टेंडर प्रक्रिया का औचित्य समाप्त कर देता है, परियोजना के प्रारंभ में ही डिटेल एस्टीमेट तैयार करें।
बैठक में ई-चालान की वसूली शतप्रतिशत न होने की समस्या को रखा गया, प्रमुख सचिव महोदय द्वारा यातायात विभाग द्वारा किए गए ई-चालान का डाटा परिवहन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में सड़क दुर्घटना रोकने हेतु सभी मंडलीय अधिकारियों को भी जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव महोदय ने सरकारी विभागों में अनुबंधित निजी वाहनों को कॉमर्शियल वाहन के रूप में दर्ज कराने के निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों में चल रहे अनुबंधित वाहन निजी श्रेणी में दर्ज है जबकि कार्य वह कॉमर्शियल का कर रहे जिससे राजस्व की भी हानि होती है।
बैठक में जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, परिवहन विभाग सहित सभी मंडलीय अधिकरगण मौजूद रहे। तदोपरांत अंतराज्यीय बस अड्डे का भौतिक निरीक्षण किया व साफ सफाई, एवं अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए।