आगरालीक्स…आगरा में अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर भी रहेगी ‘तीसरी नजर’. चौराहे, कॉलोनियों, गलियों में नजर रखेंगे 1500 कैमरे
आगरा में अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर भी तीसरी नजर रहेगी. नगर निगम स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लगे हुए कैमरे से इन पर नजर रखी जाएगी. इसके तहत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में करीब 1500 कैमरों की मदद से गली, चौराहे और कॉलोनी से फोटो नगर निगम के कमांड सेंटर में पहुंचेगी. इसके अलावा कमांड सेंटर पर सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति भी फोटो सहित लगाई जाएगी. कूड़ा कलेक्ट करने वाली हर गाड़ी में जीपीएस डिवाइस होगा जिससे उसकी सही लोकेशन मिल सके.
आगरा के कई पार्षदों ने शिकायत में कहा है कि नगर निगम की तरफ से कूड़ा उठाने वाली जो गाड़ी हैं, वह नियमित तरीके से संचालित नहीं हो रही है. कुछ दिन गाड़ी चलती है और बीच में अचानक से गायब हो जाती है. डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम सही तरह से नहीं हो रहा है. इन शिकायतों को अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए अब स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर से कूड़ा उठाने की गाड़ियों की निगरानी की व्यवस्था बनाई गई है. इसकी जानकारी और प्रजेंटेशन सभी पार्षदों को दे दी गई है. जिससे पार्षद संतुष्ट हैं.