Agra News: ‘Obesity’ coming between husband-wife relationship, four cases reached Family Counseling Center…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पति-पत्नी के बीच मोटापे को लेकर लड़ाइयां हो रही हैं. महिलाओं ने कहा-पति की फिटनेस सही नहीं. पत्नी मोटी है तो पति करता है मारपीट…4 केस पहुंचे काउंसलिंग को
एक कहावत है कि जब कोई मोटा व्यक्ति दिखाई देता है तो लोग उसे खाते-पीते घर का कहते हैं, लेकिन वर्तमान समय में आपको मोटा होना यानी बीमारियों का घर होना है. बढ़ता मोटापा कई बीमारियों का कारण बनता है, लेकिन अब ये पति-पत्नी के रिश्तों के बीच में दरार डालने का भी काम कर रहा है. रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पर पती-पत्नी के बीच लड़ाइयां होने के 4 ऐसे मामले सामने आए जिसकी वजह है ‘मोटापा’. किसी केस में पति के मोटापे से परेशान महिला का कहना है कि पति को मॉर्निंग वॉक पर उठाने पर झगड़ा करता है तो वहीं कहीं पत्नी के मोटा होने पर पति का प्यार उसके लिए कम हो गया है.
चार केस जो पहुंचे काउंसलिंग को
पहला केस-जगदीशपुरा में रहने वाली एक महिला शादी के पांच साल बाद अपने मायके बुंदू कटरा आ गई है. महिलाका कहना है कि पहले वो फिट थी तो पति उसको बहुत प्यार करता था, उसका ख्याल रखता था लेकिन अब मोटापा बढ़ने पर प्यार तो दूर की बात वो ठीक से बात तक नहीं करता है. मेरे साथ मारपीट करता है. दोनों के बीच लड़ाई होने पर अब महिला पिछले छह महीने से अपनी बेटी को लेकर मायके रह रही है.
दूसरा केस-कमला नगर की रहने वाली युवती की शादी चार साल पहले दयालबाग में रहने वाले युवक से हुई थी. लेकिन अब दोनों के बीच झगड़ा होता है और इसकी वजह है मोटापा. महिला का कहना है कि पिछले एक साल में पति का वजन 20 किलो बढ़ गया. फिटनेस के लिए सुबह मॉर्निंग वॉक को उठाती हूं तो वह मेरे साथ झगड़ा करने लगाता है.
तीसरा केस-फतेहपुर सीकरी की रहने वाली एक युवती भी अपनी शिकायत लेकर काउंसलिंग को पहुंची. उसने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी किरावली के रहने वाले युवक से हुर्ठ थी. दोनों के एक साल का बेटा है. बेटा होने के बाद उसका वजन बढ़ गया है जिससे पति उसे ताने मारता है और मोटी-मोटी कहता है.
चौथा केस-एक अन्य मामले में भी पति-पत्नी के बीच मोटापे को लेकर झगड़ा हुआ है और अब दोनों अलग-अलग रह रहे हैं.
इन मामलों में काउंसलर का कहना है कि घरेलू मामलों के केस तो आते थे लेकिन अब मोटापा बढ़ने के कारण भी पति-पत्नी के बीच झगड़े हो रहे हैं और इनके मामले केंद्र पर पहुंच रहे हैं.