आगरालीक्स…आगरा में तेल माफिया की 2.25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क. शास्त्रीपुरम में है मकान और संजय प्लेस में है प्रतिष्ठान…
आगरा में तेल माफिया की 2.25 करोड़ रुपये की संपत्ति पुलिस ने कुर्क की है. यह कार्रवाई पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की है. पुलिस के अनुसार शनिवार को थाना अंतर्गत ताजगंज अभियुक्त नीरज के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही धारा अंतर्गत 14(1) up gangster एक्ट के अंतर्गत की गई, जिसमें आज के बाजार मूल्य के अनुसार 2.25 करोड़ रुपये लगभग की संपत्ति कुर्क की गई है. इसमें शास्त्रीपुरम में एक आवासीय मकान व व्यवसायिक प्रतिष्ठान संजय प्लेस में स्थित है. बता दें कि पुलिस द्वारा लगातार माफियाओं व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा सट्टेबाजों पर भी कुर्की की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले पुलिस प्रशासन द्वारा शातिर अपराधी सनी कबाड़िया पुत्र रामबाबू निवासी भगत की झोपड़ी, नगला गूलर थाना जगदीश पुरा द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने के लिए पुलिस ने ढोल नगाड़ा बजाकर मुनादी कराते हुए संपत्ति कुर्क की कार्यवाही की गई. शातिर अपराधी सनी कबाडिया पर 16 मुकदमे थानों में दर्ज हैं. सोमवार को पुलिस प्रशासन ने सनी कबाडिया द्वारा अवैध गोरखधंधे से अर्जित की गई 3 करोड रुपए की संपत्ति पुलिस प्रशासन द्वारा कुर्क की गई. इस दौरान एसपी सिटी, एसीएम तृतीय, क्षेत्राधिकारी लोहामंडी व अन्य थानों का पुलिस बल रहा मौजूद.