आगरालीक्स ….आपके मुंह में छाला है और ठीक नहीं हो रहा है। गर्दन में सूजन है तो हल्के में न लें। ये लक्षण होने पर कैंसर सर्जन डॉ. शिल्पी शर्मा से कैलाश मेडीक्लीनिक डी 250 कमला नगर में हर दूसरे और चौथे बुधवार को परामर्श ले सकते हैं।
कैंसर सर्जन (एमसीएस टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई) की डॉ’. शिल्पी शर्मा ने बताया कि आगरा, मथुरा, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद के साथ ही अलीगढ़ और हाथरस में मुंह के कैंसर के मरीजों की संख्या बहुत अधिक है। मगर, अधिकांश केस में मरीज देर से इलाज कराते हैं, तब तक कैंसर भयावह रुप ले चुका होता है। जबकि समय से इलाज कराने से मुंह के कैंसर के मरीज ठीक हो सकते हैं।
ये लक्षण तो लें परामर्श
कैंसर सर्जन डॉ. शिल्पी शर्मा ने बताय कि मुंह के कैंसर के कुछ लक्षण सामान्य हैं, इसमें मुंह में ऐसे छाले जो ठीक नहीं हो रहे हैं। अचानक से दांत टूटना, दांतों के डेंटर का आकार बदलना, आवाज बदलना, खाना खाने में परेशानी होना और गर्दन में कहीं सूजन है तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। कुछ जांच कराई जाती हैं जिससे पता चल जाता है कि कैंसर होने की आशंका तो नहीं है।