Agra News: One day river cruise will run from Varanasi to Delhi via Agra – Deputy CM…#agranews
आगरालीक्स…वाराणसी से आगरा होते हुए दिल्ली तक भी चलेगा रिवर क्रूज. आगरा में डिप्टी सीएम ने कहा कि सबकुछ हो सकता है…
जब वाराणसी से लेकर कोलकाता तक क्रूज चलाया जा सकता है तो वाराणसी से आगरा होते हुए दिल्ली के लिए क्रूज भी चल सकता है. केंद्र और प्रदेश सरकार विकास के लिए तत्पर हैं और विकास के लिए सबकुछ किया जा सकता है. यह कहना है उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का. आगरा के बमरौली कटारा स्थित गांव में चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने आए डिप्टी सीएम ने कहा कि डबल इंजर सरकार लोगों को रोजगार मुहेया करा रही है, सरकारी जमीनों चारागाह पर जो भी कब्जे हैं उन्हें हटाने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश क्रूज के चलने का विरोध कर रहे हैं. उन्हें यह नहीं पता कि इसके संचालन से लोगों को कितना फायदा होगा और पर्यटन कितना बढ़ेगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को एक बार क्रूज में बैठने के लिए भी कहा.
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज बमरौली कटारा में ग्राम चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने आए. यहां उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की तरह ही गांवों को भी आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है. भ्रष्टाचार मुक्त समाज बने इस पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने यहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कहा कि जो भी समस्याएं हैं उनका एक माह के भीतर निस्तारण कर दिया जाएगा. डीएम नवनीत सिंह चहल को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसके लिए एक कमेटी का गठन होगा. उन्होंने इस दौरान स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि सप्ताह में दो दिन और हर दिन दो घंटे स्वच्छता पर ध्यान दें. अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखें. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बमरौली, विकासखंड बरौली अहीर में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विभिन्न उत्पादों के बारे में महिलाओं से जानकारी प्राप्त की. साथ ही विभिन्न योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र तथा SHGs की सखियों को सहायता राशि के चेक प्रदान किए.