आगरालीक्स…Agra News : आगरा के भीड़भाड़ वाले बाजार में फायरिंग, एक की मौत। पुलिस जांच में जुटी। ( Agra News : One died in two group open fire in Paschimpuri road in Agra #Agra)
आगरा के कारगिल पश्चिमपुरी मार्ग पर मंगलवार को नए साल के सेलिब्रेशन के चलते भीड़भाड़ थी, यहां रात 10 बजे दो गुट आमने सामने आ गए और फायरिंग होने लगी। अचानक से कई राउंड फायरिंग होने से बाजार में अफरा तफरी मच गई।
गोली लगने से एक की मौत
कई राउंड फायरिंग से दहशत में आ गए, कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई, गोली लगने से एक की मौत हो गई। मरने वाला बोदला निवासीआमिर बताया जा रहा है, पुलिस जांच में जुटी है।