आगरालीक्स….. आगरा में नेत्रदान की अलख जगी है, नेत्रदान से मिलने वाली कॉर्निया से अंधता से पीड़ित मरीज दुनिया की चकाचौंध देख पा रहे हैं। इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क।
50 वर्षीय दिनेश गादिया पारस पर्ल्स निवासी का अल्पायु में आकस्मिक स्वर्गवास हो गया। उनके पुत्र रजत गादिया एवं ऋषभ गादिया ने आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन से नेत्रदान कराने के लिए संपर्क किया।
एस एन मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर हिमांशु यादव एवं कॉर्निया इंचार्ज डॉ शेफाली मजूमदार के निर्देशन में नेत्र विभाग की डॉक्टर्स की टीम के सहयोग से नेत्रदान कराया गया। नेत्रदान से मिली दोनों कॉर्निया का अंधता से पीड़ित मरीजों में प्रत्यारोपण कराया जाएगा।
नेत्रदान के लिए कर सकते हैं संपर्क
डॉ. शेफाली मजूमदार ने बताया कि नेत्रदान कार्यक्रम के तहत कोई भी मरणोपरांत अपनी आंखें दान कर सकता है। इसके लिए अभी से इसकी घोषणा कर सकता है। नेत्रदान करने के लिए मोबाइल नंबर 9639592894 पर संपर्क कर सकते हैं।