आगरालीक्स…आगरा में कोरोना का सिर्फ एक पॉजिटिव है. बीते 24 घंटे में 2956 लोगों की हुई कोरोना जांच. प्रशासन का पूरा अपडेट देखिए
आगरा में कोरोना अब लगभग पूरी तरह से नियंत्रण में है. एक बार फिर से आगरा कोरोना फ्री होने की ओर अग्रसर है. प्रशासन ने बीते 24 घंटे का अपडेट जारी किया है. इसके अनसार आगरा में बीते 24 घंटे में 2956 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से एक भी कोरोना पॉजिटिव आगरा में नहीं मिला है. आगरा में सिर्फ एक ही कोरोना पॉजिटिव है जिसका इलाज चल रहा है.

अब तक ये रही स्थिति
आगरा में अब तक 2584558 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है जिसमें से अब तक आगरा में 36175 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से अब तक 35709 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं तो वहीं 465 लोगों की इससे मौत भी हुई है.