3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Out of 100 wards of Agra, the cleanest three wards will be selected.. Ranking will be based on how clean your ward in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के 100 वार्डों में से चुने जाएंगे सबसे स्वच्छ तीन वार्ड.. आपका वार्ड कितना साफ, इसकी होगी रैंकिंग….
राज्य मिशन निदेशालय उत्तरप्रदेश के निर्देशानुसार आगरा नगर निगम द्वारा स्वच्छ वॉर्ड रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महानगर के समस्त वार्डो में स्वच्छता, साफ सफाई व्यवस्था, नाले नाली सफाई एवं कूड़ा प्रथक्करण, पॉलीथिन प्रतिबंध, सौंदर्यीकरण आदि बिंदुओं पर निरीक्षण किया जाएगा। नगर निगम की सहयोगी संस्था व स्वच्छ वातारण प्रोत्साहन समिति सदस्यों द्वारा वॉर्ड रैंकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। पर्यावरण प्रोत्साहन समिति सदस्यों के द्वारा वॉर्ड की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है जिसके आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। उक्त अभियान अंतर्गत प्रतियोगिता 29 नवंबर से 5 दिसम्बर में माध्य आयोजित की जा रही है । इसके पश्चात नगर निगम द्वारा गठित टीम द्वारा मूल्यांकन पत्र का निरीक्षण कर अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा, मूल्यांकन पूर्ण होने के पश्चात विजेता 3 वार्ड को नगर निगम द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही “स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी” थीम के अनुसार स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति व स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा शौचालय की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के उद्देश्य से निरीक्षण किया जा रहा है, नगर निगम द्वारा स्वच्छ शौचालय अभियान के अंतर्गत शौचालय की समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के पश्चात संबंधित को आदेशित कर कार्य कराया जा रहा है जिससे आम जन सुविधापूर्वक शौचालय का उपयोग कर सके ।