Agra News: Oxytocin injection found at general store shop…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जनरल स्टोर पर बिक रहे थे अवैध आक्सीटोसीन के इंजेक्शन और कई दवाइयां. छापा मारा तो बरामद हुए इतने इंजेक्शन…
आगरा में जनरल स्टोर पर अवैध आक्सीटोसीन इजेक्शन व कई दवाइयां सेल की जा रही थीं। औषधि विभाग के छापे में इसका खुलासा हुआ है। मुख्यालय से मिले आदेश के बाद आगरा के औषधि निरीक्ष्ज्ञण राजकुमार शर्मा, कपिल शर्मा और खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा आज खेरागढ़ के एक जनरल स्टोर पर छापा मारा गया। खेरागढ़ के पीपलखेड़ा मकान संख्या 19 में संचालित जिंदल जनरल स्टोर पर छापा मारा गया तो यहां दुकान के संचालक रामनिवास पुत्र वैदराम के कब्जे से 07 बॉक्स ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन एवं अन्य एलोपैथिक औषधियाँ बरामद की गयीं।

इस फर्म को औषधियों के भण्डारण एवं विक्रय हेतु कोई वैध औषधि लाइसेंस भी नहीं था। औषधि निरीक्षक द्वारा दो संदिग्ध औषधियों के नमूने लिये गये तथा शेष औषधियों को प्रपत्र-16 पर अंकित कर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा-22 के अंतर्गत अभिरक्षा में लिया गया। अभिरक्षा में ली गयी औषधियों का अनुमानित मूल्य रू0 16 हजार रुपये है। प्रकरण में विवेचना उपरान्त औषधि निरीक्षक द्वारा सक्षम न्यायालय में परिवाद पत्र प्रस्तुत किया जाएगा।