Agra News: Ozone level in air pollution of Agra suddenly increased. People troubled by irritation in eyes…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के वायु प्रदूषण में ओजोन का स्तर अचानक से बढ़ा. आंखों और नाक में जलन से लोग परेशान…
आगरा में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. अभी तक अतिसूक्ष्मकण, धूलकण, नाइट्रोजन डाई आक्साइड, सल्फर डाई आक्साइड का स्तर बढ़ रहा था लेकिन पिछले दो तीन दिन से कार्बन मोनो आक्साइड और ओजोन का स्तर निचली सतह पर तेजी से बढ़ने लगा है. ओजोन की अधिकता से आंख और नाक में जलन की समस्या हो रही है. शाम के समय जो लोग बाजार में खरीदारी करने जा रहे हैं, उन्हें आंखों में दर्द और जलन होने लगी है.
सुबह और रात श्वांस रोगियों को बाहर न निकलने की सलाह
एसएन मेडिकल कॉलेज के रेस्पेरेटरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि सुबह और रात के समय तापमान में गिरावट आ रही है. ठंडी हवा चलने से प्रदूषक तत्व निचली सतह पर बने रहते हैं. सुबह के समय श्वांस रोगी घर से बाहर निकल रहे हैं तो सांस लेने में अतिसूक्ष्मकण के साथ ही कार्बन मोनोआक्साइड और सल्फरडाई आक्साइड सांस नलिकाओं में पहुंच रहे हैं और सूजन कर रहे हैं. इससे अस्थमा और सीओपीडी और टीबी के मरीजों को परेशानी होने लगी है. इन मरीजों को सलाह दी जा रही है कि धूप निकलने पर ही घर से बाहर जाएं. जिन क्षेत्रों में प्रदूषण जयादा है वहां न जाएं.