आगरालीक्स…आगरा के केपी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगा “पेन मैनेजमेंट क्लिनिक”. 62 मरीजों ने उठााया परामर्श का लाभ. बिना आपरेशन व बिना बेहोशी के डिस्क व नसों के दर्द का अत्याधुनिक इलाज की सुविधा
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>केपी सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पीटल (केपीआईएमएस) में आज सुबह 11 बजे सेे दोपहर 3 बजे तक वरिष्ठ चिकित्सक डा. मणि वाहल के द्वारा “पेन मैनेजमेंट क्लिनिक” का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में 62 मरीजों ने परामर्श का लाभ उठाया। जिन मरीजों में कमर दर्द, रीढ़ की हड्डी का दर्द, स्लिप डिस्क, गर्दन का दर्द, जोड़ों व गठिया बाय का दर्द, कैंसर का दर्द, नसों का दर्द, मांसपेशियों का दर्द आदि की शिकायत रहती है, वह केपी सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पीटल के “पेन मैनेजमेंट क्लिनिक” में बिना ऑपरेशन व बिना बेहोशी के डिस्क व नसों के दर्द का इलाज अत्याधुनिक तकनीक द्वारा करा सकते है।
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>शिविर में उपस्थित मरीजों ने केपी सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पीटल द्वारा इस तरह के स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुये बताया कि हाॅस्पीटल की वरिष्ठ विशेषज्ञ ने बहुत ही सेवा भाव के साथ सभी मरीजों को परामर्श दिया। मरीजों को रियायती दरों पर जाॅचे एवं दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। इस स्वास्थ्य शिविर में कुनाल सिंघल, शादाब आलम, सुरेश सिंह, लोकेश कुमार, गौरव आदि का विशेष सहयोग रहा। हाॅस्पीटल के कुनाल सिंघल ने बताया कि हाॅस्पीटल समय-समय पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहता है और भविष्य में भी करता रहेगा।