आगरालीक्स…आगरा में इस सप्ताह से स्कूलों में शुरू हो रहा समर वैकेशन. समर कैम्प हो रहे शुरू.
आगरा में भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक व उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों में 18 मई से 18 जून तक का ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है तो वहीं आगरा के अधिकतर निजी व कान्वेंट स्कूलों में भी इसी सप्ताह और पढ़ाई होगी. 20 मई से अधिकतर स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो रहा है.
होमवर्क देने की तैयारी
बच्चों के टेस्ट खत्म हो चुके हैं. ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों के लिए स्कूल की ओर से बच्चों को होमवर्क दिया जा रहा है. बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो और उनकी छुट्टियां भी अच्छे से गुजरें, ऐसे में होमवर्क पर भी ध्यान दिया ज रहा है.
समर कैम्प हो रहे शुरू
स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने के साथ ही कई जगह समर कैम्प शुरू हो रहे हैं. अधिकतर स्कूलों की ओर से समर कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें बच्चों के खेल और एजुकेशन के संबंधित एक्टिविटीज कराई जाएंगी.