आगरालीक्स….आगरा में बिना पोस्टर के हाउसफुल ‘पठान’. आज के सभी शो और कल के भी सभी शो की हाउसफुल बुकिंग…
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की बहुचर्चित मूवी पठान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. विरोध के बावजूद इस फिल्म का क्रेज लोगों में जबर्दस्त बना हुआ है. हाल ये है कि आगरा के थियेटरों में मूवी के पोस्टर हटा दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म के सभी शोज हाउसफुल रहे हैं. गुरुवार को 26 जनवरी पर भी एडवांस बुकिंग जबर्दस्त है और सभी शो हाउसफुल रहने की पूरी संभावना है.
आगरा में बुधवार को पांच टॉकीज और तीन मल्टीप्लेक्स में पठान मूवी रिलीज हो गई है. पठान मूवी के आज के चारों शो हाउसफुल हैं. श्री टॉकीज के साथ संजय टॉकीज और मेहर टॉकीज में यह फिल्म बिना पोस्टर के चल रही है, इसके बावजूद सभी थियेटरों पर हाउसफुल का बोर्ड लगा हुआ है.पठान मूवी बायकॉट का मैसेज लोगों तक पहुंचाने के बाद भी मूवी देखने वालों की कमी नहीं है. फिल्म को लोगों को भरपूर प्यार भी मिल रहा है और लोग फिल्म को अच्छी बता रहे हैं. सलमान खान की टाइगर एंट्री को लोगों ने इस फिल्म का बेस्ट पार्ट बताया है.
सर्व मल्टीप्लेक्स पर हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध
हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बुधवार सुबह सर्व मल्टीप्लेक्स पहुंच गए, सर्व मल्टीप्लेक्स के बाहर कार्यकर्ताओं ने पठान मूवी के विरोध में नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया.
सभी जगह पुलिस फोर्स तैनात
पठान मूवी पांच टॉकीज और तीन मल्टीप्लेक्स में रिलीज हो रही है. इन सभी जगह पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, जिससे मूवी देखने वाले लोगों को परेशानी न हो.
पांच सिनेमाघरों, तीन मल्टीप्लेक्स में होगी प्रदर्शित
फिल्म आगरा के पांच सिनेमाघरों श्री टाकीज, मेहर टाकीज, संजय टाकीज, पन्ना और चित्रा टाकीज और तीन मल्टीप्लेक्स में सर्व, गोल्ड और विमल में प्रदर्शित की गई है. फिल्म के प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.