Agra News: 80 meritorious students honored in Agra…#agranews
Agra News : Patient admit after Food poising due to Kuttu Flour in Agra #agra
आगरालीक्स ..( Agra News ) ..आगरा के एसएन और प्राइवेट हॉस्पिटलों में बड़ी संख्या में कुट्टू के आटे की पूड़ी, पकोड़ी खाने के बाद उल्टी, दस्त, बेचैनी और घबराहट के मरीज भर्ती। सैंपल लिए। आस पास के जिलों के मरीज भी कराए गए भर्ती। ( Agra News : Patient admit after Food poising due to Kuttu Flour in Agra)
जन्माष्टमी पर पूरे परिवार ने व्रत रखा, व्रत में फलहार के लिए कुट्टू की पूड़ी, पकोड़ी सहित अन्य अन्य व्रत का फलहार किया। इससे यमुना पार के रोशन मोहल्ला और जलेसर रोड स्थित गौतम नगर के अलग अलग परिवार के दो दर्जन लोगों को परेशानी होने लगी। उल्टियों के साथ ही पेट दर्द और बेचैनी होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया। इसमें बच्चे भी शामिल हैं।
नर्स के पूरे परिवार को फूड प्वाइजनिंग
गौतम नगर की रहने वाली नर्स रीना देवी खंदारी में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। कुट्टू की पूड़ी खाने के बाद रीना देवी के साथ उनके पति मेघश्याम और बच्चों को उल्टियां होने लगीं। बेचैनी और घबराहट की समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया।
अलग अलग क्षेत्रों से मरीज भर्ती
कुट्टू के आटे की पूड़ी और पकोड़ी खाने के बाद अलग अलग क्षेत्र से मरीज एसएन और निजी अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। कुछ मरीजों के खाने के थोड़ी देर बाद ही तबीयत बिगड़ गई थी तो कई को सुबह समस्या हुई।
घबराएं नहीं, डॉक्टर को दिखाएं
व्रत में खाली पेट रहने के बाद चिकनाई युक्त कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने और कुट्टू के आटे में मिलावट सहित कई अन्य कारण से तबीयत बिगड़ सकती है। तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर को दिखाएं, अधिकांश मामलों में मरीज ठीक हो जाते हैं।